ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत के खिलाफ किसी दूसरे वेन्यू पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलना काफी शानदार होगा। पैट कमिंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है। टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है और बाकी टीमों से काफी आगे है। ऐसे में उनका WTC फाइनल खेलना तय है। वहीं दूसरी टीम भारत हो सकती है जो फाइनल में जा सकती है। भारतीय टीम के फाइनल में जाने के चांसेस काफी ज्यादा हैं।
लंदन में जाकर WTC फाइनल खेलना काफी एक्साइटिंग है - पैट कमिंस
अगर ऐसा हुआ तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेला जा सकता है। ये मैच काफी जबरदस्त हो सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों को अपने-अपने घरेलू मैदान में खेलने का फायदा नहीं रहेगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,
पिछले कुछ सालों से हमने काफी शानदार खेल दिखाया है। मेरे हिसाब से लंदन में भारत के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना काफी एक्साइटिंग होगा। पिछले साल हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेल पाए थे और इसी वजह से इस बार हमारा लक्ष्य यही था। मेरे हिसाब से हम लोग काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने अपने आपको उस पोजिशन में रखा है ताकि फाइनल में जा सकें और ये हमारे लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। इंग्लैंड में जाकर एशेज सीरीज खेलना काफी एक्साइटिंग होता है लेकिन अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी वहां पर खेलना एक बड़ी बात है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त शानदार खेल दिखा रही है। साउथ अफ्रीका को उन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह हरा दिया और पूरी टीम इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है।