ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा। पिछले साल उनकी अगुवाई में टीम ने वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी जीता था। ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस कामयबी के पीछे कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का बड़ा योगदान था। उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ बतौर खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन किया था। उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें साल 2023 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना था। अब इस अवार्ड को जीतने पर कमिंस ने प्रतिक्रिया दी और कुछ अहम बातों का जिक्र किया।
आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पैट कमिंस ने कहा, ‘यह मेरे लिए काफी गौरव की बात है। 2023 हमारे लिए काफी बड़ा साल था। टीम के रूप में हमें काफी कामयाबी मिली। व्यक्तिगत रूप से मिली यह उपलब्धि मेरे लिए गर्व की बात है। यह काफी शानदार था। आप जानते हैं कि यह एक टीम का गेम है, जहां आप टूर्नामेंट और ट्रॉफियों के पास एक-एक कर पहुंचते हैं। व्यक्तिगत उपलब्धियों की बात करें तो यह काफी शानदार रहा।’
पैट कमिंस ने आगे कहा, ‘जो और भी दावेदार थे उनके लिए भी यह साल बहुत खास था। मैंने टीम के साथी ट्रैविस हेड को देखा। मैंने उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतते देखा। इसके बाद मैंने उन्हें वर्ल्ड कप के फाइनल में देखा। वह दोनों बार मैन ऑफ द मैच बने। उनके लिए भी 2023 काफी शानदार था। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और विराट कोहली भी पूरे साल लगातार अच्छा करते नजर आए। आप उन्हें मैच से बाहर नहीं कर सकते। वे टीम को मुश्किल से बाहर निकालकर जिताते हैं। इन लोगों के साथ दावेदार होना काफी स्पेशल था।’
आपको बता दें कि हाल ही में पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के हाथों गाबा टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था।