ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) को भी उतना ही अहम बताया है। उन्होंने कहा कि लोग इस वक्त एशेज सीरीज की चर्चा ज्यादा कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि इन सबके बीच वो भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को भूल गए हैं जिसकी उतनी ही अहमियत है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से एशेज सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जायेगा। वहीं आखिरी मुकाबला ओवल में 27 जुलाई से होगा। हालांकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ ओवल में ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है। पैट कमिंस ने इसकी काफी अहमियत बताई है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को हमें नहीं भूलना चाहिए - पैट कमिंस
पैट कमिंस के मुताबिक एशेज सीरीज के बीच हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को नहीं भूलना चाहिए। द एज के मुताबिक उन्होंने कहा,
हमें सबसे पहले भारत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। मुझे लगता है काफी लोग इस बारे में भूल गए हैं। मेरे हिसाब से जब तक ये गेम शुरू नहीं होगा ऐसा लगता है कि लोगों को याद नहीं आएगा। न्यूजीलैंड ने पिछली बार टाइटल जीता था और उस वक्त ऐसा लगा था कि काश हमारी टीम ऐसा कर पाती। पहली बार हमने एक बड़ा मौका गंवा दिया था और अब मौका है। इसकी वजह से ही हर एक सीरीज का काफी ज्यादा महत्व है।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड में ही पांच मैचों की एशेज सीरीज भी खेलनी है। इसके लिए दोनों टीमों की तरफ से अभी से ही तैयारियां तेज हो गई हैं।