ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल 2023 को छोड़ने के अपने फैसले के बारे में विस्तार से बताया है। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने सभी प्रारूपों में कड़े कार्यक्रम के बीच ब्रेक की जरूरत महसूस की। उन्होंने अपने निर्णय को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
SEN 1170 द रन होम से बातचीत में कमिंस ने कहा कि अगले 12 महीनों में वास्तव में काफी क्रिकेट होना है, यही निर्णायक कारक था, हमें 15 टेस्ट मैच मिले हैं, उम्मीद है कि हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेंगे। बहुत सारे वनडे हैं, फिर एकदिवसीय विश्व कप अगर मैं खेलता हूं तो मुझे ज्यादा ब्रेक नहीं मिलेगा इसलिए घर पर समय बिताने का प्रयास है।
कमिंस ने कहा कि पहले भी मैंने शारीरिक रूप से तरोताजा रहने के लिए निर्णय लिया था, कप्तान होने के नाते निर्णय लेने के साथ मानसिक रूप से तरोताजा रहने की कोशिश करने का इलिमेंट शामिल किया है। मेरी कप्तानी में ये अद्भुत सीरीज होनी है और एक छोटी विंडो है। ये कुछ उन चीजों में से एक हैं जिनको आप अपने करियर के अंत में पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते हैं। आप यह नहीं सोचना चाहते कि मैंने ये सब नहीं किया।
गौरतलब है कि कमिंस के निर्णय के बारे में केकेआर को पहले से ही पता था। इसके बाद उन्होंने कमिंस को टीम से रिलीज करने का निर्णय लिया। कमिंस के अलावा कुछ अन्य नामों को भी टीम से बाहर किया गया था। अगले महीने होने वाले मिनी ऑक्शन में केकेआर कुछ खिलाड़ी खरीदने का प्रयास करेगी।