आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण की शुरूआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम को बड़ा झटका लगा है। दिग्ग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ये जानकारी खुद उन्होंने दी। पैट कमिंस ने आईपीएल से अपना नाम वापस लेने के पीछे एक बड़ी वजह बताई है।
दरअसल आईपीएल के दौरान ही पैट कमिंस की पत्नी बच्चे को जन्म दे सकती हैं और इसी वजह से पैट कमिंस का मानना है कि वो शायद इस टूर्नामेंट में हिस्सा ना ले पाएं। यू-ट्यूब पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान उन्होंने कहा,
दुर्भाग्य से इस स्टेज पर मुझे नहीं लगता है कि मैं आईपीएल में जा पाऊंगा। अभी तक मैंने कोई अधिकारिक फैसला नहीं लिया है लेकिन मेरी पत्नी प्रेग्नेंट हैं और आईपीएल के दौरान ही बच्चे को जन्म दे सकती हैं। अगर मैं आईपीएल में खेलने के लिए जाता हूं तो फिर ऑस्ट्रेलिया वापस आने के लिए मुझे क्वांरटीन नियमों का पालन करना होगा। दो हफ्ते का क्वांरटीन है और यूएई में भी जाकर मुझे क्वांरटीन होना पड़ेगा। इसलिए ये काफी मुश्किल होने वाला है।
दरअसल जब आईपीएल 2021 को मई में कोरोना वायरस की वजह से स्थगित करना पड़ा था तब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वापस स्वदेश लौटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। भारत से सबसे पहले उन्हें मालदीव आना पड़ा था और वहां पर कुछ दिन बिताने के बाद ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया में एंट्री दी गई थी।
पैट कमिंस के बाहर होने से केकेआर को लगा बड़ा झटका
पैट कमिंस की अगर बात करें तो वो कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे महंगे तेज गेंदबाज हैं। उनके ऊपर टीम काफी कुछ निर्भर करती है। अगर वो दूसरे फेज में नहीं खेलते हैं तो फिर ये केकेआर के लिए एक बड़ा झटका होगा।
आपको बता दें कि आईपीएल के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर से यूएई में होगी और सभी टीमों ने अभी से अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कुछ ही दिनों में यूएई रवाना होने वाली है जहां पर वो अपना कैंप लगाएंगे। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी जल्द ही दुबई पहुंच सकती है।