भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दिल्ली टेस्ट मैच महज 3 दिनों के अंदर ही खत्म हो गया। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने शानदार तरीके से इस मुकाबले में जीत हासिल की। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) निजी कारणों की वजह से वापस ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। हालांकि उनके तीसरे टेस्ट मैच तक वापसी की उम्मीद है और वो इसमें खेल सकते हैं।
दिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम ने 115 रनों के टार्गेट को आसानी से 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 113 रन पर सिमट गई थी। खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 52 रन बनाये और अपने नौ विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा सबसे सफल रहे और उन्होंने सात विकेट अपने नाम किये। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट चटकाए। चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए विजयी शॉट खेला और 31 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, भरत भी 23 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
पैट कमिंस निजी कारणों से वापस ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं
अब अगला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच एक मार्च से इंदौर में खेला जाएगा और ऐसे में काफी दिनों का गैप मिल गया है। यही वजह है कि पैट कमिंस कुछ दिनों के लिए निजी कारणों की वजह से वापस ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं और तीसरे टेस्ट मैच से पहले वो वापस लौट आएंगे।
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम की हार से कप्तान पैट कमिंस निराश नजर आये। उन्होंने कहा कि हम गेम में आगे थे लेकिन पीछे हो गए। इसके अलावा उन्होंने अपने खिलाड़ियों के शॉट सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े किये।