ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इयान चैपल के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान एशेज सीरीज में पैट कमिंस ने कप्तानी में कुछ गलतियां की हैं लेकिन इस काम के लिए वही सही विकल्प थे और कोई दूसरा ऑप्शन टीम के पास नहीं था। इयान चैपल ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के सीनियर प्लेयर्स पर भी निशाना साधा जिन्होंने पैट कमिंस को सही सलाह नहीं दी।
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज की ट्रॉफी रिटेन कर ली है। चौथा एशेज टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया और अब अगर ऑस्ट्रेलिया आखिरी मैच हार भी जाती है तब भी एशेज की ट्रॉफी उनके पास ही रहेगी क्योंकि आखिरी बार उन्होंने ही इसे जीता था। हालांकि पैट कमिंस की कप्तानी पर इस बीच जरूर सवाल उठे हैं। मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जिस तरह से उन्होंने शॉर्ट-बॉल की तकनीक अपनाई और फील्डर्स को दूर रखा, उसके लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है।
कप्तानी के लिए पैट कमिंस से बेहतर विकल्प कोई नहीं था - इयान चैपल
इयान चैपल ने भी इस रणनीति की आलोचना की है लेकिन पैट कमिंस को ही उन्होंने कप्तानी के लिए सही विकल्प बताया है। चैनल 9 से बातचीत के दौरान चैपल ने कहा "किसी को बाहर निकालना बहुत आसान है लेकिन उसके बाद उनकी जगह पर उससे बेहतर विकल्प आपको चाहिए होगा। पैट कमिंस का रिप्लेसमेंट कौन है ? मेरे हिसाब से वही कप्तानी के लिए सही विकल्प थे। इस सीरीज में उनके कुछ फैसलों पर मुझे ऐतराज है लेकिन सच्चाई ये है कि किसी भी सीनियर खिलाड़ी ने उनसे जाकर बात नहीं की कि ये फैसला सही नहीं है। मेरे हिसाब से कप्तानी के लिए पैट कमिंस सही विकल्प थे और उनकी जगह किसी दूसरे को कप्तान नहीं बनाना चाहिए।"