मैदान को सुखाने के लिए जलाए गए गोबर के उपले, भारत के बड़े टूर्नामेंट में दिखी अजीबोगरीब व्यवस्था

Neeraj
Photo Credit: X@SantadeepDey Snapshots
Photo Credit: X@SantadeepDey Snapshots

Cow Dung Uses For Wet Pitch: मौजूदा समय में पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एलीट ग्रुप सी का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें बिहार और कर्नाटक की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले का मजा बारिश ने किरकिरा किया है। मैच के दूसरे दिन मैदान गीला होने की वजह से खेल संभव नहीं हो पाया। इस दौरान मैदान के ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को सुखाने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला। दरअसल, मैदान को सुखाने के लिए गोबर के उपले जलाए गए थे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद पता चलता है कि भारत के घरेलू क्रिकेट के बुनियादी ढांचे में अभी भी काफी सुधार की जरूरत है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राउंड के स्टाफ मेंबर्स मैदान की गीली सतह को सुखाने के लिए गोबर के उपले जला रहे हैं। वे आग की गर्मी से मैदान को खेलने लायक सुखा रहे हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

कर्नाटक और मेजबान बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 एलीट ग्रुप सी का ये मैच अब तक मौसम से काफी प्रभावित रहा है। मैच के पहले दिन केवल 59 ओवर फेंके गए, जबकि दूसरे दिन का पूरा खेल गीली आउटफील्ड के कारण रद्द कर दिया गया।

कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और बिहार को 143 रन पर ऑलआउट कर दिया। बिहार के लिए सलामी बल्लेबाज शरमन निग्रोध ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। कीबुल गनी और रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने क्रमशः 13 और 16 रन बनाए। निग्रोध के अर्धशतक के बाद बिपिन सौरभ के 31 रन पारी के सबसे बड़े स्कोर साबित हुए। सकीबुल गनी और रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने क्रमशः 13 और 16 रन बनाए। बिपिन सौरभ के 31 रन की अहम पारी खेली। वहीं, छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए।

कर्नाटक के लिए स्पिनर श्रेयस गोपाल (4) और मोहसिन खान (3) ने मिलकर सात विकेट झटके, जबकि वासुकी कौशिक, विजयकुमार व्यस्क और विद्याधर पाटिल की दाएं हाथ की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने एक-एक विकेट लिया। पहले दिन स्टंप्स तक कर्नाटक ने बिना कोई विकेट खोए 16 रन बना लिए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications