नीदरलैंड्स के इस खिलाड़ी ने दिग्‍गज टीमों को टेस्‍ट मैच खेलने के लिए दी चुनौती

India v Netherlands - ICC Men
नीदरलैंड्स के भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद तेज गेंदबाज ने अपनी इच्‍छा जाहिर की

तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन (Paul Van Meekeren) ने दिग्‍गज टीमों से नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket team) के खिलाफ खेलने का आग्रह किया है। मीकरन ने कहा कि इंग्‍लैंड (England Cricket team) के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लिश काउंटी टीम के खिलाफ खेलने के बजाय टीमें नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलें।

तेज गेंदबाज का मानना है कि आईसीसी ने वनडे सुपर लीग को खत्‍म करने का फैसला किया है और अगर अन्‍य टीमें इंग्‍लैंड दौरे पर जाने से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेंगी तो इससे उन्‍हें प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट खेलने को मिलेगी और टीम के प्रदर्शन में सुधार होगा। डच टीम को इस साल पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज का सामना करने को मिला था।

भारत के खिलाफ 11 साल बाद मुकाबला खेलने के बाद पॉल वान मीकरन ने कहा, 'इसमें कोई कारण नहीं कि क्‍यों टेस्‍ट टीमें हॉलैंड आकर नहीं खेलती, बजाय इसके कि वो काउंटी खेलती हैं। हमारे पास सुविधाएं हैं। मेरे ख्‍याल से इस साल उम्‍मीद के मुताबिक हमने दिखाया कि हॉलैंड में विकेट कितने अच्‍छे हैं। मेरे ख्‍याल से हमारे घर में काफी अच्‍छे विकेट हैं और हमने कुछ प्रतिस्‍पर्धी मैच खेले।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हम अन्‍य काउंटी टीमों के समान अभ्‍यास मैच में काफी प्रतिस्‍पर्धी साबित हो सकते हैं। तो इंग्‍लैंड जाने से 10 दिन पहले क्यों न हॉलैंड के दौरे पर टीमें आएं?'

सिडनी में नीदरलैंड्स ने गेंदबाजी में अच्‍छा प्रदर्शन किया और भारत को पावरप्‍ले में 32/1 के स्‍कोर पर रोका। नीदरलैंड्स की टीम भारत पर और भी दबाव बना सकती थी, लेकिन टिम प्रिंगल ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया था। यहां से भारतीय कप्‍तान ने दमदार अर्धशतक जमाया और विराट कोहली व सूर्यकुमार यादव के लिए खुलकर खेलने का मंच तैयार कर दिया। इसके बाद विराट-सूर्या की जोड़ी ने 95 रन की अविजित साझेदारी करके नीदरलैंड्स की पहुंच से मैच दूर कर दिया।

मीकरन ने कहा, 'अगर हम अपने आप से ईमानदार हों तो पहले 10 ओवर के बाद हम उन्‍हें कम स्‍कोर पर रोक सकते थे। निश्चित ही हम जो विकेट लेना चाहते थे, उसमें सफल नहीं हुए, जिससे उन्‍हें आजादी से खेलने की अनुमति मिली। हां हम खुद के लिए कड़े हो गए थे। मेरे ख्‍याल से आप एक सेंटीमीटर भी नहीं चूक सकते हैं वरना परेशानी से घिर सकते हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों के खिलाफ गेंदबाजी करने पर अगर आप जरा भी चूके तो फिर कुटाई होना तय है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar