पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अपने बैटिंग पोजिशन में हुए बदलाव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहले वो ओपनिंग बल्लेबाजी करते थे और उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ता था लेकिन बैटिंग पोजिशन में बदलाव के बाद उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार आ गया।
मिडिल ऑर्डर अभी जितेश शर्मा के लिए काफी नया रोल है। वो इस रोल में अच्छी तरह से नहीं ढले हैं। डोमेस्टिक मैचों में विदर्भ के लिए वो ओपन किया करते थे। उन्होंने 2014 में विदर्भ के लिए अपना डेब्यू किया था और पिछले साल तक ओपन ही कर रहे थे।
स्विंग गेंदबाजी से बचने के लिए मुझे मिडिल ऑर्डर में कोच ने खिलाया - जितेश शर्मा
पंजाब किंग्स के साथ खास इंटरव्यू में जितेश शर्मा ने बताया कि किस तरह नागपुर के मौसम और पिच की वजह से उन्हें अपने बैटिंग क्रम में बदलाव करना पड़ा।
उन्होंने कहा "नागपुर में काफी गर्मी पड़ती है। जब एक बार सूरज निकल आता था प्रैक्टिस के दौरान काफी थकावट होने लगती थी। इसलिए हम प्रैक्टिस सुबह 6 बजे ही शुरू कर देते थे। सुबह की विकेट काफी अलग होती है। उस समय गेंद काफी स्विंग होती है और उससे मुझे दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।"
जितेश शर्मा ने आगे कहा "कोच ने जब मुझे ओपनिंग में संघर्ष करते हुए देखा तो कहा कि तुम्हें थोड़ा नीचे बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। जब सूरज पूरी तरह मैदान में आ जाए और विकेट सूख जाए तब तुम बल्लेबाजी के लिए जाओ। जब मैं थोड़ा नीचे बैटिंग करने लगा तो 9 या 10 बजे सुबह मेरी बल्लेबाजी आने लगी और उससे काफी फर्क पड़ा। मैं मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करने लगा।"
आपको बता दें कि जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।