Melbourne Stars vs Sydney Sixers BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग 2024-25 के 28वें मैच में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स की टक्कर हुई। इस मैच में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और उसने 16 रन से जीत दर्ज की। मैच में पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 156/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स पूरे ओवर खेलकर 140/9 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह मेलबर्न स्टार्स ने मौजूदा सीजन में जीत की हैट्रिक पूरी की। वहीं सिडनी सिक्सर्स को अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
ग्लेन मैक्सवेल ने ठोका तूफानी अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने दूसरे ही ओवर में सैम हार्पर के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। हार्पर ने 4 रन का योगदान दिया। बेन डकेट ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन फिर वह भी 14 गेंदों में 20 रन बनाकर चलते बने। डैन लॉरेंस ने 14 और कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने 4 रन बनाए। 60 के स्कोर तक 4 विकेट गंवाने के बाद, मेलबर्न स्टार्स के लिए मोर्चा संभालने का काम ग्लेन मैक्सवेल और ब्यू वेब्स्टर की जोड़ी ने किया। मैक्सवेल एक छोर से तूफानी अंदाज में खेलते नजर आए, जबकि वेब्स्टर ने दूसरा छोर संभाला। मैक्सवेल ने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 32 गेंदों में 58 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं वेब्स्टर ने 41 गेंदों में 48 रन बनाए। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
सिडनी सिक्सर्स के लिए जेम्स विन्स को छोड़कर अन्य बल्लेबाज रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही और टीम ने जोश फिलिपे (8) के रूप में 22 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। जेम्स विन्स ने कर्टिस पैटरसन के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुंचाया लेकिन फिर पैटरसन भी 18 रन बनाकर चलते बने। विन्स ने अच्छी पारी खेली और 53 रन बनाए लेकिन उनके आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज टिककर अंत तक नहीं खेल पाया। इसी वजह से पूरे ओवर खेलने के बावजूद सिडनी सिक्सर्स लक्ष्य से दूर रह गई।