PBKS vs DC, IPL 2024 : महाराजा यदवींद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लानपुर पिच रिपोर्ट और टी20 रिकॉर्ड्स

पंजाब किंग्स नए स्टेडियम में अपने मैच खेलेगी
पंजाब किंग्स नए स्टेडियम में अपने मैच खेलेगी

आईपीएल 2024 (IPL) का दूसरा मुकाबला शनिवार 23 मार्च को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला पंजाब किंग्स के नए होम ग्राउंड में होगा। पंजाब ने इस सीजन मोहाली से अपना बेस शिफ्ट कर लिया है और अब वो महाराजा यदवींद्र सिंह स्टेडियम में मुकाबले खेलेंगे। उनको काफी ज्यादा सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। नया स्टेडियम खचाखच भरा रह सकता है। इस मैच में दिल्ली फैंस का भी उत्साह चरम पर होगा क्योंकि ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद पहली बार मैदान में वापसी करेंगे। फैंस उनको बल्लेबाजी करता देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

मुल्लानपुर के ग्राउंड में ये पहला आईपीएल मैच होगा। उससे पहले हम आपको यहां के इतिहास और पिच के बारे में बताते हैं।

महाराजा यदवींद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड्स

मुल्लानपुर स्टेडियम में सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2023 के दौरान कुल मिलाकर 9 मैचों का आयोजन हुआ था। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने अभी तक सात मैच इस ग्राउंड पर जीते हैं। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ दो ही बार जीत नसीब हुई है। इसी वजह से जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

इस मैदान में खेले गए 9 टी20 मैचों के कुछ अहम आंकड़े इस प्रकार से हैं।

कुल मैच खेले गए : 9

पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते : 7

दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते : 2

हाईएस्ट टीम स्कोर : 225/3 - बंगाल vs पुद्दुचेरी, 2023

लोएस्ट टीम स्कोर : 74 - पुद्दुचेरी vs विदर्भ, 2023

सबसे सफल रन चेज : 149/7- बड़ौदा vs मुंबई, 2023

सबसे कम स्कोर डिफेंड किया गया : 161/8 - राजस्थान vs झारखंड, 2023

महाराजा यदवींद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

हरभजन सिंह ने आईपीएल के पहले मैच के दौरान बताया था कि मुल्लानपुर की पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी हो सकती है। इसी वजह से फैंस को एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

महाराजा यदवींद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया आखिरी टी20 मैच

आखिरी बार इस ग्राउंड में दिल्ली और विदर्भ के बीच सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मैच हुआ था। इस मैच में दिल्ली ने विदर्भ को एकतरफा हरा दिया था। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए थे और जवाब में विदर्भ 137 रन ही बना पाई थी। अनुज रावत ने दिल्ली के लिए 68 रनों की पारी खेली थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now