आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सोमवार को टूर्नामेंट का 64वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जायेगा। पंजाब का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है और टीम 12 मुकाबलों में से छह मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। वहीं दिल्ली ने भी 12 मैचों में छह जीत दर्ज की है और प्लेऑफ की दौड़ में शुमार है। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिहाज से जीत जरूरी है। ऐसे में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
पंजाब के लिए बल्लेबाजी में शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वहीं जॉनी बेयरस्टो भी लय में लौट आये हैं और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की है। वहीं ऋषि धवन और राहुल चाहर ने बखूबी साथ निभाया है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में हैं और मिचेल मार्श के भी बल्ले से रन आये हैं। कप्तान ऋषभ पंत ने कुछ आक्रामक पारियां खेली हैं। गेंदबाजी में खलील अहमद और कुलदीप यादव पर नजरें रहेंगी।
संभावित एकादश
Punjab Kings
मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह
Delhi Capitals
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, श्रीकर भरत, मिचेल मार्श, रोवमन पॉवेल, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे
पिच और मौसम की जानकारी
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में गेंदबाजों के लिए कुछ मदद देखने को मिल सकती है लेकिन पहले बल्लेबाजी करने में समस्या नहीं होनी चाहिए। पहले खेलने वाली टीम को 180 से ज्यादा रन बनाने की तरफ देखना होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय उचित रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लाइव देखा जा सकता है। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।