आईपीएल 2022 का 16वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टैडं में खेला जायेगा। पंजाब ने अपने तीन मैचों में से दो जीते हैं और अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की और वे अंकतालिका में पंजाब से एक स्थान ऊपर चौथे स्थान पर हैं। PBKS vs GT के बीच होने वाले मुकाबले में विनर टीम के प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ते रहिये।
पंजाब किंग्स की मयंक और शिखर की सलामी जोड़ी के सामने लोकी फर्ग्युसन और मोहम्मद शमी की जोड़ी के सामने विकेट बचाकर रन बनाने की चुनौती होगी। लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले मैच में तूफानी बल्लेबाजी की थी और एक बार फिर वह अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं। निचले क्रम में टीम के फिनिशर शाहरुख़ खान और ओडियन स्मिथ का पिछले दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन जरूर रहा है लेकिन गुजरात के गेंदबाजों को इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए। पंजाब की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर लग रही है और टीम को अपने स्ट्राइक गेंदबाज कगिसो रबाडा से विकेटों की उम्मीद होगी। स्पिनर राहुल चाहर का प्रदर्शन अच्छा रहा है और गुजरात के मध्यक्रम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इस मैच के लिए जॉनी बेयरस्टो भी उपलब्ध रहेंगे और उन्हें खिलाने के लिए टीम को माथापच्ची करनी पड़ सकती है।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस को लेकर काफी चर्चा थी और किसी को इनसे खास उम्मीद नहीं थी लेकिन टीम ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में शुरूआती दो मैच जीतकर अच्छा आगाज किया है। टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल फॉर्म में वापसी कर चुके हैं लेकिन मैथ्यू वेड और विजय शंकर की खराब फॉर्म का पंजाब के गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं। मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर अच्छी लय में दिख रहे हैं तथा राहुल तेवतिया ने भी तेजी से रन बनाये हैं। टीम का गेंदबाजी अटैक बेहद ही संतुलित है। एक तरह फर्ग्युसन और शमी की जोड़ी है तो स्पिन विभाग में राशिद खान की फिरकी। ऐसे में पंजाब के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होने वाला है।
आज का IPL मैच PBKS vs GT कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच GT जीतेगी।