पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने नेशनल सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन पद से इंजमाम उल हक का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। हितों के टकराव के मामले में इंजमाम उल हक ने चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमेटी के पद से इस्तीफा दे दिया था और अब पीसीबी ने उनका ये इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। नए चेयरमैन का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा।
इंजमाम उल हक के ऊपर हितों के टकराव का आरोप लगा था और इसी वजह से उन्होंने 30 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल ये आरोप लगाए गए थे कि तल्हा रहमानी की प्लेयर मैनेजमेंट कंपनी में इंजमाम उल हक की कथित हिस्सेदारी है। यह कंपनी इंजमाम समेत पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे अन्य खिलाड़ियों के लिए एजेंट के रूप में काम करती है। इसमें हितों के संभावित टकराव के मुद्दे को उजागर किया गया था और इसी वजह से इंजमाम उल हक को इस्तीफा देना पड़ा था, ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके। मामले की जांच करने के लिए पीसीबी की तरफ से पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
इंजमाम उल हक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को किया था खारिज
इस्तीफा देने के बाद इंजमाम-उल-हक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी थी और अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने कहा था,
लोग बिना किसी जांच के कुछ भी बोलते है। मेरे ऊपर लगातार सवाल उठ रहे थे इसलिए मैंने इस्तीफा देना सही समझा है। यदि पीसीबी मेरी जांच करना चाहती है तो मैं उपलब्ध हूँ। बिना किसी सबूत के मुझ पर आरोप लगाये गए है और अगर ऐसा कुछ है तो सामने लाये। मेरा खिलाड़ियों की एजेंट कंपनी से कोई रिश्ता नहीं है और इस तरह के आरोप मुझे परेशान कर रहे हैं। मुझे फोन कॉल पर बताया गया कि पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है, इसलिए मैंने बोर्ड से कहा कि जब तक जांच चल रही है, बेहतर होगा कि मैं इस्तीफा दे दूं। जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा तो मैं फिर से पीसीबी के साथ बैठूंगा।