PSL 2023 के शेड्यूल की हुई घोषणा, लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जायेगा पहला मुकाबला 

शाहीन अफरीदी की अगुवाई में लाहौर कलंदर्स ने पिछले संस्करण जीता था
शाहीन अफरीदी की अगुवाई में लाहौर कलंदर्स ने पिछले संस्करण जीता था

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठवें सीजन के कार्यक्रम की घोषण हो चुकी है। पीएसएल 2023 की शुरुआत अगले महीने 13 फरवरी से होगी, इसकी पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (20 जनवरी) को की। सीजन का पहला मुकाबला पिछले संस्करण का फाइनल खेलने वाली लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

आगामी सीजन में कलंदर्स की टीम गत विजेता के रूप में उतारेगी और ख़िताब की सफलतापूर्वक रक्षा करने वाली पहली टीम बनना चाहेगी। टूर्नामेंट में कुल 34 मुकाबले होंगे और इनका आयोजन चार वेन्यू में किया जायेगा। रावलपिंडी को सबसे ज्यादा 11 मैचों की मेजबानी मिली है, वहीं कराची और लाहौर में नौ-नौ और पांच मुकाबले मुल्तान में खेले जायेंगे।

टूर्नामेंट दो चरणों में होगा। कारवां के कराची और लाहौर जाने से पहले मुल्तान और रावलपिंडी 13 से 26 फरवरी तक मैचों की मेजबानी करेंगे। क्वालीफायर, दो एलिमिनेटर और फाइनल (19 मार्च) लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होंगे।

कार्यक्रम की घोषणा करते हुए पीसीबी के चीफ नजम सेठी ने कहा,

एचबीएल पीएसएल 8 पीसीबी के लिए एक बड़ा आयोजन होगा, जो चार प्रतिष्ठित स्थानों पर होगा जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर एक्शन में होंगे। हमारा लक्ष्य एचबीएल पीएसएल को पहले से कहीं अधिक बड़ा, बेहतर और मजबूत बनाना है और इसका लक्ष्य इसे प्रमुख टी20 क्रिकेटरों के लिए पहली पसंद का टूर्नामेंट बनाना है।

पाकिस्तान महिला लीग का सॉफ्ट लॉन्च भी एचबीएल पीएसएल 8 के दौरान होगा। 8, 10 और 11 मार्च को रावलपिंडी में पुरुषों के मैचों से पहले तीन प्रदर्शनी मैच खेले जाएंगे। दोनों महिला टीमों में प्रमुख स्थानीय और विदेशी खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसके विवरण की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

इस बीच, सभी छह फ्रेंचाइजी के अनुरोध पर पीसीबी प्रति टीम खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 20 करने पर सहमत हो गया है। यह प्रत्येक फ्रेंचाइजी को दो अतिरिक्त सप्लीमेंट्री खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति देगा। खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट में चुना जाएगा, जो मंगलवार, 24 जनवरी को होगा।

PSL 2023 का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है :

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
1 comment