Pakistan Team home season schedule: पाकिस्तान टीम की काफी समय से आलोचना हो रही है और इसके पीछे की वजह ख़राब प्रदर्शन है। पाकिस्तान ना तो द्विपक्षीय सीरीज में बड़ी टीम के साथ टक्कर ले पा रहा और ना ही आईसीसी इवेंट में उसका प्रदर्शन कुछ खास रह रहा है। इस बीच शुक्रवार को पीसीबी ने पुरुष क्रिकेट टीम के होम सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। 2024-25 के सीजन में शान मसूद की टीम टेस्ट फॉर्मेट में काफी व्यस्त रहेगी और इस दौरान सात मुकाबले खेलेगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होंगे। टेस्ट मुकाबलों के लिए पाकिस्तान की टीम अपने घर पर बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से टक्कर लेगी।
इसके अलावा पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे फॉर्मेट की त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है, जो चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से अहम होगी। वहीं, फिर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी होगा, जिसका अभी अंतिम शेड्यूल नहीं आया है लेकिन उम्मीद है कि 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होगी।
पाकिस्तान टीम के घरेलू सीजन का शेड्यूल हुआ घोषित
पाकिस्तान का घरेलू सत्र 21 अगस्त से शुरू होगा और इस दौरान सबसे पहले बांग्लादेश टीम आएगी, जिसे रावलपिंडी और कराची में टेस्ट मुकाबले खेलने है। कराची टेस्ट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी।
इसके बाद, इंग्लैंड की टीम 7 से 28 अक्टूबर तक मुल्तान, कराची और रावलपिंडी में तीन टेस्ट खेलने के लिए आएगी। पिछली बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान में जोरदार प्रदर्शन किया था और मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।
इस सीरीज के बाद पाकिस्तान को घर के बाहर जाकर भी खेलना है। वहीं, घर पर फिर वेस्टइंडीज के साथ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएगी, जिसका आयोजन अगले साल 16 से 28 जनवरी के बीच होना है।
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से होने वाली त्रिकोणीय सीरीज 8 से 14 फरवरी के बीच होगी। वहीं, फिर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा, जिसका शेड्यूल पूरी तरह से फाइनल नहीं हुआ है।
पाकिस्तान के घरेलू सीजन 2024-25 का शेड्यूल
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट
21-25 अगस्त: पहला टेस्ट, रावलपिंडी
30 अगस्त-3 सितंबर: दूसरा टेस्ट, कराची
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट
7-11 अक्टूबर: पहला टेस्ट, मुल्तान
15-19 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, कराची
24-28 अक्टूबर: तीसरा टेस्ट, रावलपिंडी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट
16-20 जनवरी, 2025: पहला टेस्ट, कराची
24-28 जनवरी: दूसरा टेस्ट, मुल्तान
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे त्रिकोणीय सीरीज
8 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, मुल्तान
10 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुल्तान
12 फरवरी: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुल्तान
14 फरवरी: फाइनल, मुल्तान
चैंपियंस ट्रॉफी
19 फरवरी- 9 मार्च (संभावित)