पाकिस्तान के नए चीफ सिलेक्टर का हुआ ऐलान, दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

हारुन रशीद को अहम जिम्मेदारी दी गई है
हारुन रशीद को अहम जिम्मेदारी दी गई है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हारुन रशीद (Haroon Rashid) को राष्ट्रीय टीम का नया चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया है। रशीद की नियुक्ति पीसीबी के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने की है और उन्होंने ये भी कहा कि चयन पैनल के अन्य सदस्यों की घोषणा भविष्य में की जाएगी।

69 वर्षीय दिग्गज पाकिस्तान के लिए 1977 से 1983 के बीच में खेल चुके हैं। इस दौरान, उन्होंने 23 टेस्ट और 12 वनडे मुकाबले खेले थे। हारुन रशीद ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की जगह लेंगे, जो नजम सेठी के नेतृत्व वाले पीसीबी द्वारा पिछले महीने मोहम्मद वसीम को उनके पद से हटाए जाने के बाद से अंतरिम मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम कर रहे थे।

हारुन रशीद पहले भी पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी 2015 से 2016 के बीच में निभाई थी। इसके अलावा, वह पीसीबी के लिए डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ऑपरेशन्स और पाकिस्तान टीम के मैनेजर की भूमिका भी निभा चुके हैं।

नजम सेठी ने हारुन रशीद की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा,

मैं हारून रशीद को बधाई देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए टीम चुनते समय अपने क्रिकेट ज्ञान, समझ और पृष्ठभूमि का उपयोग करेंगे।

चीफ सिलेक्टर बनाये जाने को लेकर हारुन रशीद ने भी दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने खुद को चीफ सिलेक्टर की जिम्मेदारी मिलने पर ख़ुशी जताई और कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में खिलाड़ियों से कम्युनिकेशन में सुधार की बात कही। हारुन रशीद ने कहा,

एक प्रमुख पहलू जो मैं अपने समय पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं वह कम्युनिकेशन में सुधार होगा। यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है क्योंकि खिलाड़ियों को इस बात पर पूर्ण स्पष्टता की आवश्यकता है कि उन्हें क्यों चुना गया है या नहीं, जो बदले में, उन्हें वांछित परिणाम देने, अपने कौशल पर कड़ी मेहनत करने और प्रेरित रहने में मदद करेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications