ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) को पाकिस्तान टीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है। पाकिस्तान ने मैथ्यू हेडन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना मेंटर नियुक्त किया है। मैथ्यू हेडन पिछले साल यूएई में हुई टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। तब टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को हराने का कारनामा किया था और शायद यही वजह है कि एक बार फिर से मैथ्यू हेडन को पाकिस्तान टीम का मेंटर बनाया गया है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने मैथ्यू हेडन के नियुक्ति की जानकारी दी। उन्होंने कहा 'मैं पाकिस्तान के रंगों में मैथ्यू हेडन का एक बार फिर स्वागत करता हूं। उनके पास काफी क्षमता है और पूरी दुनिया में वो इस चीज को साबित कर चुके हैं। उनके पास ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों का काफी अच्छा ज्ञान है। मुझे पूरा भरोसा है कि उनके आने से पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए काफी फायदा होगा।'PCB Media@TheRealPCBMediaMatthew Hayden returns as team mentor for T20 World CupMore details: pcb.com.pk/press-release-…9401784Matthew Hayden returns as team mentor for T20 World CupMore details: pcb.com.pk/press-release-… https://t.co/6N1hHfra1Rवहीं मैथ्यू हेडन ने भी पाकिस्तान टीम का मेंटर बनने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा 'मैं ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का मेंटर बनने पर काफी उत्साहित हूं। मैं एक बार फिर उसी कल्चर और वन नेशन, वन पैशन को ज्वॉइन करने के लिए उत्सुक हूं। मैंने देखा है कि पाकिस्तान एशिया कप में किस तरह से परफॉर्म कर रहा है और रविवार को भारत के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त जीत हासिल की। मेरे हिसाब से इस पाकिस्तानी टीम के अंदर ऑस्ट्रेलिया में बेहतर करने की क्षमता है। यहां की कंडीशंस उन्हें काफी सूट करेगी। इस टीम के सारे बेस कवर हैं और पिछली बार की तरह इस बार भी ये अच्छा प्रदर्शन करेगी।'