एशिया कप 2023 (Asia Cup) में हाइब्रिड मॉडल लागू करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब एक बड़ा कदम उठाया है। खबरों के मुताबिक पीसीबी चीफ नजम सेठी ने इस मामले में आईसीसी से मदद की गुहार लगाई है और उनसे कहा है कि इसमें हस्तक्षेप करके हाइब्रिड मॉडल को लागू करवाएं।
एशिया कप 2023 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनातनी चल रही है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से मना कर दिया था और इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया था। इसके मुताबिक भारतीय टीम अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलती और बाकी टीमें पाकिस्तान में जाकर खेलतीं। हालांकि बीसीसीआई ने इस मॉडल को ठुकरा दिया है और खबरों के मुताबिक बाकी देश भी शायद इसको लेकर राजी नहीं हैं।
ऐसे में पीसीबी ने आईसीसी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है और कहा है कि एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल लागू करवाएं। पाकिस्तान ने एशिया कप के बायकॉट की भी धमकी दी थी। हालांकि बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान को एशिया कप और वर्ल्ड कप में खेलना ही होगा। बस वो अपनी तरफ से लगातार कोशिश कर रहे हैं।
WTC फाइनल के बाद होगा एशिया कप को लेकर फैसला - रिपोर्ट
इनसाइड स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "पाकिस्तान की तरफ से बस ये प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पीसीबी को अच्छी तरह से पता है कि वो किस पोजिशन में हैं और कोई भी पैसा जहां से भी आता है उनके लिए अहम है। मुझे नहीं लगता है कि पाकिस्तान बायकॉट कर सकता है। वे एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों में खेलेंगे। इस वक्त उनके बस में जो है उसकी वो कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ भी होने वाला नहीं है। अगले हफ्ते दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग है और उसके बाद ही पता चल पाएगा कि क्या होता है। कुछ चीजें हैं जिसे सुलझाने के बाद एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।"