अगर हमारे बिना एशिया कप हुआ तो हम उसी वक्त त्रिकोणीय सीरीज खेलेंगे...पाकिस्तान की तरफ से आया बयान

Nitesh
Pakistan v England - ICC Men
Pakistan v England - ICC Men's T20 World Cup: Final

एशिया कप (Asia Cup) को लेकर छिड़े विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर एशिया कप उनकी शर्तों के हिसाब से नहीं हुआ तो वो इसमें हिस्सा नहीं लेंगे और उसी दौरान तीन देशों के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेलेंगे। हालांकि नजम सेठी ने ये बताने से इंकार कर दिया वो किन - किन देशों के साथ इस त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन करवाएंगे।

एशिया कप को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही है। कई सारी खबरें एशिया कप को लेकर आईं कि इसका आयोजन कहां पर होगा और क्यों होगा। वहीं नजम सेठी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि एशिया कप का आयोजन इंग्लैंड में भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि एशिया कप की मेजबानी हमारे पास है और हम ये तय करेंगे कि न्यूट्रल वेन्यू पर मैचों का आयोजन कहां पर होना चाहिए। हो सकता है कि हम ये भी कहें कि हम लॉर्डस और ओवल में खेलना चाहते हैं। वहां पर खेलने में काफी मजा आएगा।

हम एक थ्री नेशन टूर्नामेंट की प्लानिंग कर रहे हैं - नजम सेठी

इसके अलावा नजम सेठी ने त्रिकोणीय सीरीज कराने की भी बात कही है। उन्होंने Sports Hour से एक्सक्सूलिव बातचीत में कहा "अगर पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को नहीं माना जाता है और हम एशिया कप में नहीं खेलते हैं तो फिर हम उसी दौरान एक थ्री-नेशन टूर्नामेंट की प्लानिंग कर रहे हैं।"

आपको बता दें कि हाल ही में पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दुबई में आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में हिस्सा लिया था और इसके बाद वो सीधे लंदन के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि वहां पर उनकी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से कोई बातचीत हुई है।

Quick Links

Edited by Nitesh