भारत जो कह रहा है पाकिस्तान को वो मानना ही होगा, पाकिस्तान से आया बयान

Pakistan v India - DP World Asia Cup
Pakistan v India - DP World Asia Cup

भारत के 2023 एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) में जाकर नहीं खेलने के फैसले का पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि भारत जो कह रहा है वो पाकिस्तान को मानना ही पड़ेगा क्योंकि बीसीसीआई दुनिया में सबसे अमीर बोर्ड है और हर एक देश उनके साथ है।

दरअसल 2023 के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए जा सकती है लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई के इस बयान के बाद पाकिस्तान में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारत की आलोचना की है।

पाकिस्तान को भारत के हिसाब से ही चलना पड़ेगा - दानिश कनेरिया

हालांकि दानिश कनेरिया ने भारत को सपोर्ट किया है और कहा है कि पाकिस्तान को बीसीसीआई के हिसाब से ही चलना पड़ेगा। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान दानिश कनेरिया ने कहा,

बीसीसीआई ऐसा कर सकती है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कुछ भी नहीं कर पाएगा क्योंकि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है। सारे बोर्ड्स उनके साथ हैं। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ये सारे बोर्ड्स इस वक्त बीसीसीआई के साथ हैं। सबको पता है कि बीसीसीआई के बिना वो कुछ भी नहीं हैं। भारतीय बोर्ड काफी शक्तिशाली है जबकि पाकिस्तान का बोर्ड कमजोर है। बीसीसीआई जो कह रही है उन्हें उसे मानना ही होगा। इसमें बुरा मानने वाली बात कोई नहीं है क्योंकि दोनों ही देशों के राजनैतिक रिश्ते इस वक्त सही नहीं हैं।

आपको बता दें कि 2018 के एशिया कप की मेजबानी भारत के पास थी और तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा नहीं किया था और इसी वजह से एशिया कप को यूएई में कराना पड़ा था।

Quick Links