पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस वक्त दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेल रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान बोर्ड को इस बात की चिंता है कि कहीं ये खिलाड़ी इंजरी का शिकार ना हो जाएं। पीसीबी के नए चेयरमैन जका अशरफ ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीसीसीआई अपने प्लेयर्स को किसी और लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है हम भी उसी तरह का नियम अपने मेन प्लेयर्स के लिए लागू कर सकते हैं।
दरअसल बीसीसीआई अपने वर्तमान खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा देश के बाहर होने वाली किसी भी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देती है। भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बीबीएल, बीपीएल या फिर लंका प्रीमियर लीग में नहीं खेलते हैं। इसके अलावा सीपीएल और द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट्स में भी भारतीय प्लेयर हिस्सा नहीं लेते हैं। भारतीय खिलाड़ी केवल आईपीएल ही खेलते हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं।
BCCI की तरह हम भी विदेशी लीग्स को लेकर नियम लागू करेंगे - जका अशरफ
पीसीबी के चेयरमैन जका अशरफ के मुताबिक अपने प्लेयर्स को सुरक्षित रखने के लिए वो भी बीसीसीआई जैसा नियम लागू कर सकते हैं। उन्होंने जियो न्यूज पर इंटरव्यू के दौरान कहा,
अभी तो हमने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलने की इजाजत दे दी है।हालांकि इसके बाद मैं सोच रहा हूं कि बोर्ड में बैठकर एक ऐसी पॉलिसी बनाई जाए कि कौन सा खिलाड़ी विदेशी लीग्स में खेलने के लिए जा सकता है और कौन सा प्लेयर नहीं जा सकता है। अगर आप देखें तो बीसीसीआई अपने किसी प्लेयर को विदेशी लीग्स में खेलने की इजाजत नहीं देता है। इसलिए पाकिस्तान को भी कुछ इसी तरह का नियम बनाना चाहिए। इसके लिए हमें अपने कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर्स को ज्यादा बेहतर फैसिलिटी और पैसे देना होगा। इनको हमें खुश करना होगा क्योंकि अगर खिलाड़ी हैं तभी हम हैं। प्लेयर्स की वजह से ही हमारी आमदनी होती है।