एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल के स्वीकार किये जाने के बाद पीसीबी की तरफ से आई प्रतिक्रिया, जय शाह की हुई तारीफ 

पीसीबी अध्यक्ष ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिलने पर ख़ुशी का इजहार किया
पीसीबी अध्यक्ष ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिलने पर ख़ुशी का इजहार किया

आखिरकार लम्बे समय के बाद पाकिस्तान के प्रस्तावित एशिया कप (Asia Cup 2023) के आयोजन के लिए हाइब्रिड मॉडल को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने गुरुवार को मंजूरी दे दी। इस मॉडल के आधार पर अब पाकिस्तान को अपने घर पर चार मुकाबलों की मेजबानी मिलेगी और इस पर पीसीबी अध्यक्ष ने ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह की तारीफ भी की है।

पाकिस्तान के पास 31 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच होने वाले एशिया कप की मेजबानी का अधिकार था लेकिन भारत के पाकिस्तान आकर खेलने से मना करने के बाद, वेन्यू को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई थी। भारत के इंकार के बाद, नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल की पेशकश की थी, जिसमें पाकिस्तान को अपने ग्रुप मैच घर पर और भारतीय टीम के मैच किसी दूसरे देश में खेलने का प्रस्ताव था।

एसीसी की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद नजम सेठी ने कहा कि वे भारत की स्थिति को समझते हैं। उन्होंने कहा,

मुझे खुशी है कि एसीसी एशिया कप 2023 के लिए हमारे हाइब्रिड संस्करण को स्वीकार कर लिया गया है। इसका मतलब है कि पीसीबी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा और तटस्थ स्थल के रूप में श्रीलंका के साथ पाकिस्तान में मैचों का आयोजन करेगा, जो भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान की यात्रा करने में असमर्थता के कारण आवश्यक था। हमारे जुनूनी प्रशंसक 15 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेट टीम को खेलते हुए देखना पसंद करते, लेकिन हम बीसीसीआई की स्थिति को समझते हैं। पीसीबी की तरह, बीसीसीआई को भी सीमा पार करने से पहले सरकार की मंजूरी और क्लीयरेंस की आवश्यकता होती है।

नजम सेठी ने की जय शाह की तारीफ

नजम सेठी ने जय शाह का विशेष उल्लेख किया। उनको लेकर सेठी ने कहा,

मैं परिषद को मजबूत करने के लिए एसीसी अध्यक्ष जय शाह के प्रयासों की सराहना करता हूं ताकि हम सामूहिक रूप से एक-दूसरे के हितों की रक्षा करना जारी रख सकें और उभरते एशियाई देशों को अवसर और मंच भी प्रदान कर सकें।

गौरतलब हो कि वनडे फॉर्मेट में होने वाले इस बार के एशिया कप में कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं। चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि शेष नौ मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होंगे। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment