BCCI चाहती है कि हम भारत आएं लेकिन वो खुद पाकिस्तान नहीं आना चाहते हैं, बड़ा बयान आया सामने

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है
बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने एशिया कप (Asia Cup) को लेकर बहरीन में होने वाली मीटिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में वो पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी का मुद्दा उठाएंगे। इसके अलावा उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर भी निशाना साधा और कहा कि वो चाहते हैं कि हम भारत का दौरा करें लेकिन वो खुद पाकिस्तान नहीं आना चाहते हैं।

दरअसल एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही है। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसके बाद पाकिस्तान बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया तो वो उनके बिना ही एशिया कप का आयोजन करा लेंगे।

नजम सेठी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

हालांकि अब रमीज राजा को उनके पद से हटा दिया गया है और नए चीफ नजम सेठी के कहने पर एशिया कप वेन्यू को लेकर एसीसी ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। नजम सेठी ने इस मीटिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

आखिरकार एशियन क्रिकेट काउंसिल के अधिकारियों से मीटिंग की डेट आ गई है। मैं चार फरवरी को बहरीन में एसीसी की मीटिंग अटेंड करुंगा। अभी मैं ये नहीं बता सकता कि मीटिंग में क्या मुद्दे उठाउंगा। मैं इसका खुलासा नहीं करूंगा और मीटिंग के दौरान ही हम कोई फैसला लेंगे। हालांकि मैं आपको ये बता सकता हूं कि ये पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए ही होगा।

नजम सेठी के मुताबिक भारत की टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती है लेकिन पाकिस्तान की टीम को चाहते हैं कि वो भारत आएं। उन्होंने कहा,

बीसीसीआई चाहती है कि पाकिस्तान भारत का दौरा करे लेकिन बीसीसीआई खुद अपनी टीम पाकिस्तान में नहीं भेजना चाहती है। ये हमारे लिए कुछ नया नहीं है।

Quick Links