पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी टीम के हिस्सा लेने के सवाल पर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है कि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाएगी या नहीं। नजम सेठी के मुताबिक ये पाकिस्तान सरकार फैसला लेगी कि क्या करना है और उनके हाथ में कुछ नहीं है।
दरअसल जब भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना किया था, तब पाकिस्तान ने भी भारत में वर्ल्ड कप के बायकॉट की धमकी दी थी। पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए नहीं आएगी तो हम वहां वर्ल्ड कप खेलने के लिए नहीं जाएंगे। हमारी तरफ से भी आक्रामकता जारी रहेगी। वहीं नजम सेठी का कहना है कि इसको लेकर सरकार फैसला लेगी कि अपनी टीम को वहां पर भेजना है या नहीं। नजम सेठी ने भी कहा था कि जैसा भारत ने पाकिस्तान के साथ किया है, हम भी उनके साथ वही कर सकते हैं।
पाकिस्तान टीम को लेकर सरकार फैसला करेगी - नजम सेठी
नजम सेठी के मुताबिक उन्होंने आईसीसी को बता दिया है कि पाकिस्तान टीम को भारत भेजने को लेकर फैसला उनके हाथ में नहीं है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,
मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। हमने आईसीसी को लेटर लिखा है कि हम भारत ट्रैवल करने को लेकर कोई भी सहमति या असहमति नहीं दे सकते हैं। ये फैसला हमारी सरकार को करना है, जैसे भारतीय टीम के साथ है। हम अहमदाबाद में खेलेंगे या नहीं ये बाद में पता चलेगा। हमने आईसीसी को बता दिया है कि हम किसी भी स्टेज पर आपको बता सकते हैं कि खेलेंगे या नहीं, या फिर हम कहां खेल सकते हैं।