पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चीफ नजम सेठी ने बीसीसीआई (BCCO) सचिव जय शाह पर अपने एक ट्वीट के जरिए कटाक्ष किया है। जय शाह ने हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल का कैलेंडर जारी किया था, जिसके बाद पीसीबी चीफ ने उनके ऊपर निशाना साधा है और कहा है कि वो अब पीएसएल के शेड्यूल का भी ऐलान कर दें।
एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने आगामी दो सालों के लिए एशियाई क्रिकेट का रोड मैप जारी किया है। उन्होंने साल 2023 और 2024 में एशिया में होने वाले प्रमुख टूर्नामेंटों की जानकारी सभी के साथ साझा की है। इस क्रिकेट कैलेंडर में आगामी दो एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में नजर आएंगी। इन दो सालों में सीनियर एशिया कप, अंडर-19 एशिया कप, इमर्जिंग एशिया कप के साथ कई क्वालीफ़ायर एशिया टूर्नामेंट भी आयोजित होंगे।
नजम सेठी ने ट्वीट करके बीसीसीआई सचिव जय शाह पर किया कटाक्ष
हालांकि पीसीबी के नए चेयरमैन नजम सेठी को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट करके जय शाह के ऊपर कटाक्ष किया। नजम सेठी ने अपने ट्वीट में लिखा,
एशियन क्रिकेट काउंसिल के 2023-24 के कैलेंडर और स्ट्रक्चर को एकतरफा जारी करने के लिए जय शाह आपका धन्यवाद। आपने एशिया कप 2023 का भी कैलेंडर जारी किया जिसका मेजबान पाकिस्तान है। अब आपने जब इतना कर दिया है तो फिर पाकिस्तान सुपर लीग के 2023 सीजन का कैलेंडर और स्ट्रक्चर भी जारी कर दीजिए। हम इसकी काफी तारीफ करेंगे।
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत ने पहले ही कह दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसको लेकर पाकिस्तान ने काफी तीखी प्रतिक्रिया भी दी थी। अब बीसीसीआई सचिव के कैलेंडर जारी करने को लेकर पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रिया आई है।