ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए हारिस रउफ का क्यों नहीं हुआ चयन? पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता ने चौंकाने वाली वजह बताई 

England & Pakistan Net Sessions
हारिस रउफ ने सिर्फ एक टेस्ट अपने करियर में खेला है

सोमवार, 20 नवंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने अगले महीने से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट स्क्वाड का ऐलान किया। 18 सदस्यीय स्क्वाड में तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) का नाम शामिल नहीं था। रियाज ने खुलासा किया कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है और उनके इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान होगा।

तेज गति से गेंदबाजी करने वाले हारिस रउफ का ऑस्ट्रेलिया ना जाने का फैसला थोड़ा चौंकाने वाला है, क्योंकि प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक नसीम शाह कंधे की चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि शाहीन शाह अफरीदी के साथ मिलकर रउफ अहम भूमिका निभाएंगे लेकिन रियाज के मुताबिक, उन्होंने दौरे पर जाने के लिए सहमत होने के बावजूद आखिरी मौके पर इंकार कर दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हारिस रउफ को लेकर वहाब रियाज ने कहा,

हमने इस दौरे के लिए हारिस से बात की। जब हमने दो दिन पहले उनसे बात की तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए अपनी सहमति दे दी। लेकिन कल रात उन्होंने अपना मन बदल दिया और अब वह इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बनना चाहते। मैं इसका खुलासा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि हमें अधिकारियों, टीम के साथियों और जनता के साथ ईमानदार होना चाहिए। हमने हारिस से बात की और वह अपने शरीर और फिटनेस के साथ-साथ अपने कार्यभार के बारे में चिंतित थे। मोहम्मद हफीज और मैं उनके साथ बैठे और उन्हें हर तरह से सुविधा देने की कोशिश की। हमने उनसे कहा कि अगर वह ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो भी हम इसे स्वीकार करेंगे।
उनको किसी तरह की इंजरी की समस्या भी नहीं थी। उन्होंने अंतिम समय में अपना नाम वापस ले लिया और खुद को अनुपलब्ध बताया। मुझे लगता है कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान होगा।

गौरतलब हो कि हारिस रउफ ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन बीच मुकाबले में ही चोटिल हो गए थे। उन्होंने उस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी में 13 ओवर की गेंदबाजी की थी और 78 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया था। हालाँकि, दूसरी पारी में चोटिल होने के कारण एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी।

वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए। ऐसे में अब देखना होगा कि हारिस रउफ किस तरह से मजबूत वापसी करते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now