PCB Chief Slams Fakhar Zaman : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमान को पाकिस्तान की सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इस दिग्गज बल्लेबाज को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने के बाद इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी का बड़ा बयान सामने आया है। पीसीबी चीफ ने साफ किया है कि फखर जमान को फिटनेस संबंधी समस्या के के चलते कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया है। लेकिन साथ ही नकवी ने जमान के बाहर होने के पीछे उनके द्वारा किए गए ट्वीट को भी वजह माना।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी का मानना है कि फखर जमान को बाहर रखने के पीछे फिटनेस एक बड़ा इश्यू रहा था, लेकिन साथ ही ट्वीट भी एक मुद्दा है, जिस कारण उन्हें सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर रखा गया है। नकवी ने बताया कि किसी भी खिलाड़ी को बोर्ड और सेलेक्शन कमेटी के द्वारा लिए गए फैसलों पर कमेंट करने का अधिकार नहीं है।
पीसीबी चीफ ने जमान को बाहर करने के पीछे की बताई वजह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि,
"ट्वीट एक मुद्दा था, लेकिन उससे भी बड़ा मुद्दा फिटनेस का था। उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस पेंडिंग है, और हम इस पर विचार करेंगे। उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी, कनेक्शन कैंप में उनके दृष्टिकोण को अहमियत दी गई है और मैं इसके लिए उनका बहुत आभारी हूं, लेकिन आप सेलेक्शन कमेटी के सेलेक्शन के बारे में फैसलों पर कमेंट नहीं कर सकते। लेकिन हां, बड़ा मुद्दा सेलेक्शन का है।"
यानि यहां पर नकवी ने साफ कर दिया है कि फखर जमान को फिटनेस के साथ ही बाबर के बाहर करने पर उनके द्वारा किया गया ट्वीट भी मुद्दा है।
फखर जमान को बाबर आजम का समर्थन करने पर खोना पड़ा सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट
पाकिस्तान के इस स्टार बल्लेबाज ने पिछले ही दिनों पाकिस्तान के टेस्ट स्क्वॉड से बाबर आजम को बाहर करने के बाद खुलकर बाबर का समर्थन किया था। जमान ने उस वक्त ट्वीट कर पीसीबी के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी। साथ ही उन्होंने विराट कोहली के साथ नाम जोड़कर खराब प्रदर्शन की तुलना की थी। ऐसे में पीसीबी ने फखर जमान पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया।