दुबई में होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल? पाकिस्तान बोर्ड ने दिया बड़ा जवाब

India v Pakistan - ICC Women
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर आई प्रतिक्रिया

PCB Rejects Champions Trophy Final In Dubai Reports : पाकिस्तान को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। हालांकि इसको लेकर अभी एक बड़ा पेंच फंसा हुआ है। टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, यह सवाल सबके मन में बना हुआ है। पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी। जबकि दूसरी तरफ बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई ऐसा हिंट नहीं मिला है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी।

Ad

समय-समय पर चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में एक खबर यह भी आई कि अगर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो इसका फाइनल पाकिस्तान की बजाय दुबई में होगा। इस रिपोर्ट से यही संकेत मिलता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली है।

चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे - पीसीबी

वहीं अब पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से इस तरह की खबरों को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। पीसीबी ने इन खबरों को निराधार बताया है और कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में ही होगा। पीसीबी के मुताबिक वो चैंपियंस ट्रॉफी का हर एक मैच पाकिस्तान में कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक पीसीबी प्रवक्ता ने कहा,

इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल पाकिस्तान के बाहर हो सकता है। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारी समय से हो जाए। हमें पूरा विश्वास है कि पाकिस्तान एक यादगार इवेंट आयोजित करने में कामयाब रहेगा।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए पाकिस्तान में इन दिनों सभी स्टेडियम की मरम्मत का कार्य चल रहा है। लाहौर, कराची और रावलपिंडी में मुकाबले होने हैं और कराची स्टेडियम का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच को मुल्तान शिफ्ट कर दिया गया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 15 मुकाबले खेले जाएंगे। पीसीबी ने फाइनल मैच के लिए लाहौर को वेन्यू के तौर पर चुना है। अब देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया पाकिस्तान ट्रैवल करती है या नहीं करती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications