पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि एशिया कप (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान जाने से पहले सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड्स को अपनी-अपनी सरकारों से परमिशन लेनी होगी। पीसीबी के मुताबिक मीटिंग में इस तरह की कोई भी चर्चा नहीं हुई थी और ऐसी कोई खबर नहीं है।
दरअसल हाल ही में एशिया कप के वेन्यू को लेकर बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल की एक मीटिंग हुई थी लेकिन इस मीटिंग में कोई फैसला नहीं हो पाया। एसीसी ने इस फैसले को अगले महीने तक के लिए टाल दिया है और कहा है कि अब जब अगले महीने एक बार फिर एसीसी और फिर आईसीसी की मीटिंग होगी तब ये तय किया जाएगा कि एशिया कप का आयोजन कहां हो सकता है।
इसके अलावा ये भी खबर आई कि सभी देशों को एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने के लिए अपने-अपने देशों की सरकारों से क्लीयरेंस लेना होगा लेकिन पीसीबी ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई है।
पीसीबी ने सरकारों से परमिशन लेने की खबर को किया खारिज
पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा 'श्रीलंका ने हाल ही में 2017 और 2019 में पाकिस्तान का दौरान किया था, जबकि बांग्लादेश ने 2020 में पाकिस्तान का दौरा किया था। 2023 से लेकर 2027 तक की एफटीपी सभी आईसीसी मेंबर्स की सहमति से जारी की गई थी और अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने पाकिस्तान टूर को कंफर्म किया था।'
आपको बता दें कि ऐसी भी खबरें आई हैं कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा और इसे यूएई या श्रीलंका में कराया जा सकता है। वहीं कतर में एशिया कप का फाइनल मैच होने की भी बात सामने आई है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।