पाकिस्तान के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वो भारत में वर्ल्ड कप का बहिष्कार करें, पूर्व गेंदबाज ने दी प्रतिक्रिया

रमीज राजा ने वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी
रमीज राजा ने वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पीसीबी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भले ही कहे कि वो भारत में जाकर 2023 का वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे लेकिन सच्चाई ये है कि उनके पास इतनी हिम्मत ही नहीं है कि वो ऐसा कर सकें।

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। रमीज राजा ने कहा था कि अगर टीम इंडिया हमारे देश में खेलने के लिए नहीं आती है, तो पाकिस्तानी टीम भी अगले साल भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए नहीं जाएगी।

पाकिस्तानी चैनल उर्दू न्यूज से बातचीत करते हुए रमीज राजा ने कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए नहीं आएगी तो हम वहां वर्ल्ड कप खेलने के लिए नहीं जाएंगे। हमारी तरफ से भी आक्रामकता जारी रहेगी। रमीज राजा ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान इसमें नहीं खेलता है, तो कौन देखेगा। रमीज राजा ने कहा कि हमारा रुख भी यही है कि वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे।

पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत जाना ही होगा - रमीज राजा

हालांकि रमीज राजा के बयान को लेकर उनके ही देश के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि पीसीबी के पास ऐसा करने की जुर्रत ही नहीं है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा '

पीसीबी के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वो आईसीसी इवेंट का बायकॉट कर दें। वहीं दूसरी तरफ भारत को बिल्कुल फर्क नहीं पड़ेगा अगर पाकिस्तान वहां खेलने नहीं जाता है। उनके पास काफी बड़ा मार्केट है जिससे काफी रेवेन्यू आता है। वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाने से पाकिस्तान के ऊपर काफी असर पड़ेगा। पाकिस्तान की टीम जरूर वर्ल्ड कप के लिए भारत जाएगी। अधिकारी यही कहेंगे कि आईसीसी की तरफ से दबाव था और इसी वजह से उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता