पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) के लिए एक राहत की खबर आई है। गंभीर चोट की आशंका के बीच पीसीबी ने सोमवार को बताया है कि शाहीन शाह अफरीदी के स्कैन में चोट के कोई संकेत दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन उन्हें दो सप्ताह के पुनर्वास की सलाह दी गई है।
पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि मेलबर्न में रविवार को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 फाइनल के दौरान हैरी ब्रूक का कैच लेने के दौरान अजीब तरह से गिरने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को दो सप्ताह के पुनर्वास की सलाह दी गई है। इस बयान में यह भी कहा गया है कि शाहीन अफरीदी को चोट लगने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।
पीसीबी ने कहा कि शाहीन पाकिस्तान लौटने के कुछ दिनों बाद नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में रिहैबिलिटेशन और कंडीशनिंग प्रोग्राम से गुजरेंगे, जिसे उनके घुटने को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है। पीसीबी ने कहा कि तेज गेंदबाज की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के पूरा होने और मेडिकल स्टाफ की मंजूरी के बाद होगी।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में अफरीदी ने दो ओवर अच्छी तरह डाले थे। इसके बाद उन्होंने कैच के दौरान खुद को मुश्किल में पाया। अंतिम समय में वह अपने कोटे का तीसरा ओवर डाल रहे थे लेकिन एक गेंद फेंकने के बाद तकलीफ महसूस होने पर मैदान से बाहर चले गए। उनका ओवर इफ्तिखार ने पूरा किया। इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को हराते हुए खिताब हासिल कर लिया।