14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में भिड़ंत होनी है। इस मुकाबले को देखने के लिए तमाम हस्तियां मैदान पर मौजूद होंगी और उनमें से एक नाम पाकिस्तान मैनेजमेंट समिति के प्रमुख ज़का अशरफ (Zaka Ashraf) का भी है, जिनके भारत आने की घोषणा पीसीबी ने बुधवार को की। पीसीबी के मुताबिक, वो 12 अक्टूबर को भारत रवाना होंगे।
अशरफ ने भारत आने का फैसला तब किया जब यह पुष्टि हुई कि पाकिस्तानी मीडिया कर्मियों को आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने के लिए भारतीय वीजा के लिए अपने पासपोर्ट जमा करने की अनुमति दे दी गई।
पीसीबी रिलीज के मुताबिक, ज़का अशरफ ने कहा,
मैंने भारत की अपनी यात्रा में देरी की है, और मैं कल इस बात की पुष्टि होने के बाद यात्रा कर रहा हूं कि पाकिस्तान के पत्रकारों को मेगा इवेंट को कवर करने के लिए वीजा प्राप्त करने के लिए अपने पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है। मुझे खुशी है कि विदेश कार्यालय के साथ मेरी बातचीत ने वीजा देरी के संबंध में सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाया।
समिति प्रमुख ने मौजूदा वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी ख़ुशी जाहिर की और कहा कि वह भारत आकर उनकी हौसलाअफजाई करेंगे। उन्होंने कहा,
पीसीबी मैनेजमेंट समिति और पूरा देश मौजूदा वर्ल्ड कप में सफल अभियान के लिए खिलाड़ियों के साथ मजबूती से खड़ा है। मैं टीम को प्रेरित करने के लिए भारत का दौरा कर रहा हूं और भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले मेरा उन्हें संदेश होगा कि वे निडर होकर खेलें, जैसा वे अभी तक खेले हैं।
भारत को बताया था दुश्मन मुल्क
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के लिए जब भारत आई थी, तो उसके एक दिन बाद ज़का अशरफ का एक वीडियो सामने आया था। उस वीडियो में वह भारत को दुश्मन मुल्क कहते नजर आ रहे थे। उनकी इस टिप्पणी की काफी आलोचना हुई थी और पाकिस्तानी फैंस ने भी ट्विटर पर नाराजगी जताई थी।