शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी - रिपोर्ट

Nitesh
Pakistan v Australia - ICC Men
Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस वक्त बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। नजम सेठी की जगह जका अशरफ को पाकिस्तान बोर्ड का नया प्रेसिडेंट बनाया गया है। इसके बाद वो अब वो नए चीफ सेलेक्टर की भी तलाश कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को पाकिस्तान टीम का चीफ सेलेक्टर बनने के लिए ऑफर मिला है। इसके अलावा पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान को भी बड़ी जिम्मेदारी पाकिस्तान क्रिकेट में मिल सकती है।

हारुन रशीद अभी तक पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता थे लेकिन अब उनका कार्यकाल ज्यादा दिनों का नहीं रह गया है। क्रिकट्रैकर की खबर के मुताबिक नए चीफ सेलेक्टर के लिए मोहम्मद हफीज को ऑफर दिया गया है। मोहम्मद हफीज ने अभी तक ना तो इस ऑफर को स्वीकार किया है और ना ही इंकार किया है। उन्होंने कोई भी फैसला लेने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा है। मोहम्मद हफीज को इसलिए ये ऑफर दिया गया है क्योंकि वो वर्तमान प्लेयर्स को अच्छी तरह से समझते हैं और इनमें से कई खिलाड़ियों के साथ वो खेल चुके हैं। इससे उन्हें बेहतर फैसला लेने में मदद मिलेगी।

यूनिस खान और शोएब अख्तर को दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी - रिपोर्ट

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक यूनिस खान और शोएब अख्तर को भी पीसीबी में अहम रोल मिल सकता है। शोएब अख्तर के पास काफी अनुभव है और पीसीबी इसका फायदा उठाना चाहती है। वो समय-समय पर अपने इंटरव्यूज और यू-ट्यूब पर पाकिस्तान बोर्ड को सुझाव देते रहते हैं। इनके अलावा मोहसिन हसन खान और सलीम यूसुफ को भी पाकिस्तान बोर्ड में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को श्रीलंका के खिलाफ 16 जुलाई से टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके लिए टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now