PCB gives update on stadium upgradation for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एडिशन शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं है। ये टूर्नामेंट अगले महीने 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जहां लाहौर और कराची के स्टेडियम में जोर-शोर से अपग्रेडेशन का काम चल रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर समय पर स्टेडियम को तैयार कराने की चुनौती है। हाल ही में कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें देखा जा सकता था कि वहां अभी काफी काम होना बाकी है लेकिन अब बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके पीसीबी ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के साथ ही कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम का काम समय पर पूरा हो जाने का दावा ठोका है।
पीसीबी ने स्टेडियम के कामों को लेकर दिया बड़ा अपडेट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्टेडियम के रिनोवेशन को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए साफ किया है कि स्टेडियम की तैयारी का काम जोर-शोर से चल रहा है और निर्धारित समय से पहले ही काम को पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद अब फैंस और आईसीसी ने राहत की सांस ली होगी। क्योंकि आईसीसी की भी पाकिस्तान में रिनोवेशन के काम पर करीबी नजर थी। लेकिन अब पीसीबी ने स्टेडियम पूरी तरह से समय पर तैयार होने को लेकर आश्वस्त कर दिया है।
इसका एक बड़ा सबूत ये है कि पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज का भी आयोजन इन दो स्टेडियम में कराने का फैसला लिया गया है। इससे पहले ये त्रिकोणीय वनडे सीरीज मुल्तान में होनी थी, लेकिन अब स्टेडियम की तैयारी पूरी होते हुए देख पीसीबी ने ये बड़ा फैसला लिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपयोग होने वाले तीनों ही स्टेडियम की बात करें तो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कई तरह की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, जहां दर्शकों की क्षमता को 35 हजार कर दिया गया है। इसके अलावा और भी कई सुविधाएं हैं। बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम का रिनोवेशन होने के बाद जनवरी के आखिर में उद्धघाटन कर लिया जाएगा। वहीं कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में 5 हजार नई कुर्सियां लगाई जा रही हैं, साथ ही रावलपिंडी में भी 10 हजार नई कुर्सियां लगाने का काम किया जा रहा है।