इंग्लैंड से हार के बाद रमीज राजा को दिखाया गया बाहर का रास्ता, इस शख्स को बनाया गया दोबारा पीसीबी का चेयरमैन

रमीज राजा को दिखाया गया बाहर का रास्ता
रमीज राजा को दिखाया गया बाहर का रास्ता

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। पीसीबी (PCB) के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह नजम सेठी को नया पीसीबी चीफ नियुक्त किया गया है। इस फैसले को लेकर काफी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

रमीज राजा ने हाल ही में भारत को लेकर काफी बयान दिए थे। उन्होंने कहा था कि अगर इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो उनके बिना एशिया कप का आयोजन होगा और पाकिस्तान की टीम अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का भी बायकॉट कर सकती है। हालांकि अब रमीज राजा को पीसीबी चेयरमैन के पद से हटा दिया गया है।

नजम सेठी ने ट्वीट करके खुद के नियुक्ति की जानकारी दी

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नजम सेठी की नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा दी है। अब नजम सेठी ही पीसीबी के अगले चेयरमैन होंगे। नजम सेठी ने एक ट्वीट कर खुद की नियुक्ति को लेकर जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

रमीज राजा अब पीसीबी चीफ नहीं हैं। 2014 में पीसीबी का जो संविधान था उसे दोबारा लागू कर दिया गया है। वर्तमान मैनेजमेंट फर्स्ट क्लास क्रिकेट को दोबारा जीवित करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी। हजारों क्रिकेटों को एक बार फिर रोजगार मिलेगा। अब क्रिकेट का सूखा खत्म होगा।

आपको बता दें कि रमीज राजा के चेयरमैन रहते पाकिस्तान ने पहली बार भारत को वर्ल्ड कप में हराने का कारनामा किया। इसके बाद टीम एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची। हालांकि टेस्ट मैचों में टीम का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा और अपने घर में टीम को पहली बार व्हाइटवॉश का शिकार होना पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now