पीएसएल 2021 संस्करण के बचे हुए मैचों की मेजबानी के लिए यूएई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के पसंदीदा स्थान के रूप में उभरा है। बोर्ड ने शुक्रवार (7 मई) को पुष्टि करते हुए बताया कि उसने लॉजिस्टिक्स के बारे में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (UAE Cricket Board) के साथ चर्चा शुरू की है। इसका सीधा अर्थ यही है कि पीएसएल (PSL) को यूएई में लेकर जाने की कवायद शुरू हो गई है।
पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा कि हमारी एक इंटरैक्टिव और प्रोडक्टिव बैठक थी जिसमें हमने कई कारकों पर विचार किया। यूएई एक पसंदीदा स्थान के रूप में उभरा है लेकिन कई चुनौतियां बनी हुई हैं, जो आने वाले दिनों में काम करेगी। हम पीएसएल 6 को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पीसीबी ने पहले घोषणा की थी कि छठे सीज़न के शेष 20 मैच 1 जून से 20 जून के बीच कराची में खेले जाएंगे। लेकिन कराची में बिगड़ते कोविड 19 की स्थिति ने टीमों को पीसीबी के लिए एक लेटर लिखने पर मजबूर कर दिया जिसमें पीएसएल को देश से बाहर यूएई में कराने की मांग की गई।
कराची में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच कोरोना मामले आने के बाद टूर्नामेंट का 2021 संस्करण 3 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। यूएई में पहले भी पाकिस्तान सुपर लीग के कई मैचों की मेजबानी की है। पिछले साल कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने भी आईपीएल यूएई में ही आयोजित कराया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि पीएसएल के आयोजन में भी कोई समस्या नहीं आणि चाहिए।
पाकिस्तान की टीम सफेद गेंद सीरीज के लिए जून के अंत में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। वहां छह सफेद बॉल मुकाबले खेले जाने हैं। यह सीरीज भी पीसीबी के लिए अहम है, ऐसे में पाकिस्तान सुपर लीग का कार्यक्रम भी सोच समझकर बनाना होगा।