पाकिस्तान आईसीसी मीटिंग में वर्ल्ड कप आयोजन का ऑफर दे सकता है

इस महीने होने वाली आईसीसी मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) अपने देश में आईसीसी के बड़े इवेंट कराने का ऑफर रख सकता है। आईसीसी (ICC) को 2024 से लेकर 2031 के बड़े इवेंट्स को लेकर बिड के लिए जाना है। इसमें वनडे विश्वकप के अलावा टी20 विश्वकप और चैम्पियंस ट्रॉफी है। पाकिस्तान में लम्बे समय से कोई आईसीसी इवेंट नहीं हुआ है।

Ad

टी20 विश्व कप 2024, 2026, 2028 और 2030 में आयोजित किए जाएंगे। एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन 2027 में और फिर 2031 में किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2025 में और फिर 2029 में किया जाएगा। 2025, 2027, 2029 और 2031 में हर दो साल के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की भी योजना बनाई गई है।

आईसीसी ने पीसीबी को अपनी बोली पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी के साथ एक विशेष विज्ञप्ति में जमा करने के लिए कहा है। पीसीबी के एक सूत्र का कहना है कि हमने इस अवधि के दौरान होने वाले प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए एक मजबूत बोली प्रस्तुत करने की योजना बनाई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की योजना

माना जा रहा है कि पाकिस्तान 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (सह-मेजबान) और चैंपियंस ट्रॉफी (एकल मेजबान) की मेजबानी के लिए बोलियां जमा करेगा। सूत्र का यह भी कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि पाकिस्तान 2024 से 2031 तक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों की मेजबानी करेगा। हम यूईए, श्रीलंका या बांग्लादेश के साथ सह-मेजबान के रूप में विश्व कप को छोड़कर टी20 विश्व कप या पचास ओवर की मेजबानी कर सकते हैं।

पाकिस्तान का लक्ष्य है कि 202 की चैम्पियंस ट्रॉफी इकलौते हासिल करे। हालांकि यह काम इतना आसन नहीं है। उनकी योजना 2027 विश्वकप का आयोजन श्रीलंका के साथ मिलकर करने की है लेकिन 2023 में टूर्नामेंट भारत में होने के बाद एक बार फिर से एशिया में इसका आयोजन होने की संभावना कम ही नजर आती है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications