PCB strict action on Pitch Invader: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे इस मेगा इवेंट में हर दिन कुछ ना कुछ घटित हो रहा है। जिसमें सोमवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में एक बहुत बड़ी घटना हो गई। जहां एक जिहादी फैन पोस्टर लेकर मैदान में आ घुसा और उसने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र के साथ खराब व्यवहार किया।
जी हां... रावलपिंडी में सोमवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ग्रुप-ए का मैच खेला गया। इस मैच में कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक फैन मैदान में आ घुसा। ये फैन एक जिहादी था और उसने अपने हाथ में कट्टरपंथी चरमपंथी नेता का पोस्टर भी पकड़ा था। इसके बाद इसे सिक्योरिटी ने पकड़ लिया और अब इस फैन पर पीसीबी ने बड़ा एक्शन लेते हुए उसे पाकिस्तान के सभी क्रिकेट वेन्यू से बैन कर दिया है।
जिहादी फैन पर पीसीबी का कड़ा एक्शन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें कहा है कि,
“पीसीबी ने कल हुए सुरक्षा उल्लंघन को गंभीरता से लिया है, जब एक फैन खेल के मैदान में घुस गया था। खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एक जिम्मेदार यूनियन के रूप में, हमने लोकल सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया है, जिन्होंने सभी स्थानों पर खेल के मैदान के आसपास सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण उपायों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।“
इस जिहादी फैन को पीसीबी ने सभी वेन्यू से किया प्रतिबंधित
इसके बाद पीसीबी ने आगे इस बयान में कहा कि,
“इसमें शामिल शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया और आज (मंगलवार) अदालत में पेश किया गया। इसके अलावा, उसे पाकिस्तान के सभी क्रिकेट वेन्यू में प्रवेश करने से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए, पीसीबी सुरक्षा एजेंसियों और स्थल अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जा सके और उन्हें मजबूत किया जा सके।"