शॉन टेट के ट्विटर अकाउंट से हो रहे थे कई भड़काऊ ट्वीट, पीसीबी ने कराया बंद

पाकिस्तानी गेंदबाज कोच शॉन टेट और पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा
पाकिस्तानी गेंदबाज कोच शॉन टेट और पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के गेंदबाजी कोच शॉन टेट (Shaun Tait) का फर्जी ट्विटर अकाउंट ट्विटर से हटवा दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट ट्विटर पर नहीं है और प्लेटफार्म पर उपलब्ध प्रोफाइल फर्जी है। पीसीबी के ट्वीट के बाद फैंस ने भी राहत की साँस ली है।

Ad

दरअसल, पिछले कुछ समय से इस अकाउंट से निरंतर ट्वीट पोस्ट किये जा रहे थे जिससे पाकिस्तानी फैंस को यही लग रहा था कि यह शॉन टेट का असली प्रोफाइल है। बता दें कि 40 हजार से ज्यादा लोग इस प्रोफाइल को फॉलो कर रहे थे। जब पीसीबी को इस अकाउंट के बारे में पता चला तो उन्होंने ट्वीट करके लोगों से इस अकाउंट को रिपोर्ट करने करने की गुजारिश की। जिसके बाद ट्विटर से यह अकाउंट डिलीट किया जा चुका है।

पीसीबी ने अपने ट्वीट में लिखा था,

शॉन टेट ट्विटर पर नहीं है। 'shauntait161' नाम का अकाउंट फर्जी है और पीसीबी द्वारा इस बात की सूचना ट्विटर को कई बार दी जा चुकी है।
Ad

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के करियर की बात करें तो टेट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में क्रमश: 3 टेस्ट, 35 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं। तीनों प्रारूपों को मिलाकर उन्होंने 95 विकेट अपने नाम किये हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष फरवरी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेट को अगले 12 महीनों के लिए अपनी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था।

मेलबर्न में खेला जा रहा है टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल

मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 137 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड को ख़िताब जीतने के लिए 138 रनों की चुनौती मिली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications