पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन जका अशरफ ने इंडिया-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच द्विपक्षीय सीरीज कराने के लिए बड़ा ऑफर दिया है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच गांधी-जिन्ना ट्रॉफी के आयोजन का सुझाव दिया है। जका अशरफ के मुताबिक दोनों टीमों के बीच इस ट्रॉफी का आयोजन कराने के बारे में वो काफी समय से सोच रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से ही कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों ही टीमें केवल एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही आपस में टकराती रही हैं। पाकिस्तान ने कई बार भारत को द्विपक्षीय सीरीज का ऑफर दिया लेकिन दोनों देशों के बीच खराब राजनैतिक रिश्तों की वजह से ऐसा कभी नहीं हो पाया।
इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला सबसे बड़ा होता है - पीसीबी चीफ
अब एक बार फिर पीसीबी चीफ ने भारत को द्विपक्षीय सीरीज का ऑफर दिया है। उन्होंने पाकिस्तान में एआरवाई न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं बीसीसीआई को सुझाव देता हूं कि जिन्ना-गांधी ट्रॉफी का आयोजन कराया जाए क्योंकि इंडिया-पाकिस्तान से बड़ा मुकाबला कोई नहीं होता है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में एशिया कप में मुकाबला हुआ था जिसमें इंडियन टीम ने काफी शानदार जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे लेकिन जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना पाई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम की इस जीत में विराट कोहली का काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने धुआंधार शतक लगाया था।
वहीं अब दोनों टीमों का सामना वर्ल्ड कप 2023 में होगा। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।