पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई से वीजा को लेकर लिखित आश्वासन चाहता है

 पीसीबी ऑफिस
पीसीबी ऑफिस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत में खेलने को लेकर कुछ न कुछ अड़ंगा और बयानबाजी करता रहता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप और 2023 में होने वाले विश्वकप को लेकर वीजा के लिए अभी से लिखित आश्वासन माँगा है। आईसीसी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि भारत सरकार से लिखित में आश्वासन दिया जाए कि हमें वहां खेलने के लिए वीजा की मंजूरी दी जाएगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष वसीम खान ने कहा कि हमने आईसीसी को बताया है कि टी20 विश्वकप और वनडे विश्वकप के लिए वीजा के बारे में बीसीसीआई से लिखित आश्वासन लें। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को सरकार से यह लिखवाकर लेना चाहिए कि हमारे खिलाड़ियों को वहां वीजा सम्बन्धी कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार LBW आउट होने वाले बल्लेबाज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बना रहा आईसीसी पर दबाव

भारत में खेलने को लेकर वीजा सम्बन्धी समस्याओं को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्हें लगता है कि दो बार खेलने के लिए भारत में जाना पड़ेगा इसलिए शायद आईसीसी उनके मैच श्रीलंका या बांग्लादेश में स्थानांतरित करवा दे। यही वजह हो सकती है कि उन्होंने अभी से वीजा का राग अलापना शुरू किया है। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती इसलिए पाकिस्तान बोर्ड भी ऐसा कुछ बहाना बनाना चाहता है। एशिया कप को लेकर भी ऐसा हुआ था और उस समय टूर्नामेंट यूएई में कराया गया था।

  पीसीबी ऑफिस
पीसीबी ऑफिस

इस बार होने वाला एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। पाकिस्तान चाहता है कि इस बार एशिया कप श्रीलंका या दुबई में कराया जाए। सुरक्षा कारणों से एशिया कप के अन्य देश पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं जाएंगे। भारतीय टीम खराब रिश्तों के कारण वहां नहीं जाएगी, ऐसे में पाकिस्तान के पास दुबई या श्रीलंका ही विकल्प के रूप में बचते हैं।

कोरोना वायरस के कारण फ़िलहाल विश्व क्रिकेट के तमाम खेल आयोजन रुके हुए हैं। आने वाले समय में खेल की बहाली देखने को मिल सकती है। सभी को इसका इंतजार है कि कब क्रिकेट का लुत्फ़ उठाया जाए।

Quick Links