वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्या पाकिस्तान के सपोर्ट स्टाफ या कप्तानी में कोई बदलाव होगा, इसको लेकर पीसीबी के नए चेयरमैन जका अशरफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से इसमें कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा। जका अशरफ के मुताबिक इसी मैनेजमेंट को वर्ल्ड कप में बरकरार रखा जाएगा।
बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने पिछले कुछ समय में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में भी टीम पहुंची। वहीं टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
पाकिस्तान टीम में नहीं होगा कोई फेरबदल - पीसीबी चेयरमैन
जका अशरफ के मुताबिक कोचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट में बदलाव नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान के जियो न्यूज पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,
वर्तमान टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उसी वजह से हमें इससे छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए। मैनेजमेंट या प्लेयर को बदलने का हमारा कोई इरादा नहीं है। हम अपनी टेक्निकल कमेटी के साथ इसको लेकर बातचीत कर चुके हैं। वर्ल्ड कप और एशिया कप नजदीक है, इसी वजह से टीम को पूरा समय दिया जाएगा। हम एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं जो इन दोनों ही टूर्नामेंट्स में कड़ी टक्कर दे सके। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम एशिया कप और वर्ल्ड कप का टाइटल जीते क्योंकि ये पाकिस्तान के लिए काफी गर्व की बात होगी।
आपको बता दें कि बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि सरफराज खान और शान मसूद जैसे प्लेयर्स को जगह नहीं मिली है।