केएल राहुल को धाकड़ बैटिंग के बाद भी किया गया ट्रोल, ट्विटर पर बिना लॉजिक ट्रोल आर्मी पड़ी पीछे

India v Australia - T20 International Series: Game 1
केएल राहुल मैच में कप्तान थे (सांकेतिक फोटो)

भारतीय टीम (Indian Team) को टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने अनाधिकारिक दूसरे अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल (KL Rahul) कप्तान रहे और उन्होंने 55 गेंदों में 74 रन बनाए।

केएल राहुल की बैटिंग का स्ट्राइक रेट लगभग 135 था। अन्य बल्लेबाजों में पांड्या के अलावा किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर नहीं था। इन सबके बावजूद टीम की हार का जिम्मेदार केएल राहुल को माना गया। राहुल को ट्विटर पर ट्रोल आर्मी का सामना करना पड़ा।

Jis din KL Rahul more than 60 score karega India will lose 90% to 99%Find out previous result @cricketaakash @IrfanPathan
kl rahul has the potential to bat at 150+ sr, bit bats at 130, how sad

(केएल राहुल में 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने की क्षमता है लेकिन 130 से करते हैं, निराश करने वाला)

@BCCI @klrahul slow strike run rate
@SushantNMehta @YaariSports Rahul Dravid sir ...plz rishabh pant aur kl Rahul ko samjhaiye.... harshal Patel ko bahar kijye aur mohd Shami aur siraj ko ander le kar aayi...nhi to 23 ki raat ko ticket kata lena ..india ka.... jahn kam karna hai wahn kijye...
@mufaddal_vohra I used to see glimpse of babar-rizwan in kl rahul.

(मैं बाबर-रिज़वान की परछाई केएल राहुल में देखता था)

(केएल राहुल से इंडियन फैन्स)

@RVCJ_FB KL rahul should start attack within powerplay.It will help to score big in first batting and easy chase on second batting

(केएल राहुल को पावरप्ले में ही आक्रमण करना चाहिए। इससे पहले बैटिंग करते समय बड़ा स्कोर करने में मदद मिलेगी और दूसरी पारी में चेज करने में मदद मिलेगी)

India lost by 36 runs in their warm-up match against Western Australia under Rahul captaincyEven Rahul Gandhi has better leadership skills than KL RAHUL.

(राहुल की कप्तानी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत को 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। राहुल गांधी में भी केएल राहुल से बेहतर नेतृत्व क्षमता है।

The Funniest thing is kl Rahul at the end of his ipl carrier would be called na Ipl Legend 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
Kl Rahul aaj akela aaesa batsman tha jiska Sr. 100+ tha 😂🤣Kya gunda banega re tu.🤣😂

Quick Links

Edited by निरंजन
1 comment