IPL 2020: इस सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कॉम्बिनेशन

चेन्नई सुप किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तो कायम ही है, इसके अलावा वह आईपीएल के भी बेताज बादशाह हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को एक या दो नहीं बल्कि तीन बार आईपीएल चैंपियन बनाया है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब जीता है।

वहीं इस बार भी इस टीम के खिलाड़ी पूरी कोशिश करेंगे कि एक बार फिर से आईपीएल की ट्रॉफी उनके पास ही आए। इसको लेकर टीम ने अपनी रणनीति भी बना ली होगी और टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी कर ली होंगी। हालांकि इस टीम के पास दुनिया के बेहतरीन कप्तान के अलावा शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसे में टीम को चिंता करने की कोई बात नहीं लेकिन आज हम आपको इस टीम के आइडियल बॉलिंग कॉम्बिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए टीम अगले सीजन में जीत हासिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें : IPL 2020: 5 दिग्गज बल्लेबाज जो मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं

जानिए किन खिलाड़ियों को किया गया है इसमें शामिल:-

#3 आलराउंडर- रविंद्र जडेजा, सैम करन और ड्वेन ब्रावो

दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो
दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो

आईपीएल में किसी भी टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है, जो एक समय में कई जिम्मेदारियां निभा सके। ऐसे में टीम में एक आलराउंडर खिलाड़ी की जरूरत बहुत ही ज्यादा होती है। आईपीएल 2020 के लिहाज से अगर चेन्नई सुपर किंग्स के आलराउंडरों के बारे में बात करें, तो इनमें रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और सैम करन को शामिल किया जा सकता है।

रविंद्र जडेजा आईपीएल के जरिए ही भारतीय टीम में शामिल हुए और इन्होंने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 170 मैचों में 1927 रनों के अलावा 7.57 की इकॉनमी रेट से 108 विकेट भी चटकाए हैं। जबकि ड्वेन ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में 134 मैचों में 128 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 1483 रन बनाए हैं और साथ ही इतने ही मैचों में 147 विकेट भी अपने नाम किए हैं। जबकि सीएसके की ओर से अपना पहला सीजन खेलने जा रहे सैम करन ने अपने आईपीएल करियर में 9 मैचों में 172.72 के स्ट्राइक रेट से 95 रन और 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

#2 स्पिनर: इमरान ताहिर और हरभजन सिंह

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पिछले सीजन में हरभजन सिंह और इमरान ताहिर दोनों ही गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यही नहीं इमरान ताहिर ने आईपीएल 2019 में 17 मैचों में 6.69 के इकॉनमी रेट से 26 विकेट चटकाए थे और पिछले सीजन की पर्पल कैप अपने नाम की थी। इसके अलावा वह अपने आईपीलए करियर में 55 मैचों में कुल 79 विकेट ले चुके हैं।

हरभजन सिंह की बात करें तो उन्होंने भी आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन किया था और 11 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में पिछले सीजन में अपनी स्पिन गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले यह दो दिग्गज गेंदबाज आगामी सीजन में भी सीएसके के लिए बेहतरीन स्पिनर हो सकते हैं।

#1 तेज गेंदबाज: दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर

दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर दोनों ही खिलाड़ी एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने आईपीएल के जरिए ही अपनी पहचान बनाई और शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम का टिकट भी मिला। इन दो गेंदबाजों के अलावा आलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी टीम के लिए एक किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं। दीपक चाहर का पिछला सीजन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने आईपीएल 2019 में 17 मैचों में 7.47 की इकॉनमी रेट से कुल 22 विकेट हासिल किए थे।

जबकि शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन भी औसत रहा था, उन्होंने पिछले सीजन में 10 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए थे। इसके पहले 2018 के सीजन में शार्दुल ने 13 मैचों में 16 विकेट झटके थे। ऐसे में ये दोनों गेंदबाज टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता