इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल मुंबई इंडियंस एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक सबसे ज्यादा यानी 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है। मुंबई इंडियंस की कमान जब से रोहित शर्मा के हाथों में आई है, तब से ही टीम ने सफलता के झंडे गाड़ दिए। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने चार बार आईपीएल की दिग्गज टीमों को हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
मुंबई ने अपना पहला खिताब साल 2013 में आईपीएल की सबसे मजबूत टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीता था। इसके बाद रोहित की कप्तानी में टीम ने 2015, 2017 और 2019 के आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया। यही नहीं टीम 2010 में भी फाइनल तक पहुंची थी लेकिन उस सीजन में मुंबई इंडियंस को फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।
इस टीम की सफलता को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि मुंबई की टीम एक बार फिर से आईपीएल 2020 का चैंपियन बनने के लिए अपनी पूरी जान लगा देगी लेकिन यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि आगामी सीजन का असली चैंपियन कौन होगा। हालांकि उससे पहले आज हम आपको मुंबई के ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अगले सीजन में टीम की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2020: 3 उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी जो आगामी सीजन में शतक लगा सकते हैं
जानिए कौन हैं वो 5 बल्लेबाज:-
#5 क्रिस लिन
2012 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले क्रिस लिन ने 2019 के सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में 139.65 के स्ट्राइक रेट से कुल 405 रन बनाए थे, हालांकि वह इस बार मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिखेंगे। क्रिस लिन अपने आईपीएल करियर में 41 मैचों में 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 1280 रन बना चुके हैं और अपने शानदार करियर की वजह से वह इस बार मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।
#4 इशान किशन
इशान किशन आईपीएल के सफल बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं, जिन्होंने कम समय में अपनी काबिलियत के बल पर बड़ा नाम कमाया है। हालांकि किशन का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था, इशान ने 2019 के आईपीएल में 7 मैचों में 101 रन ही बनाए थे लेकिन उनकी खेलने की क्षमता और गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाने की काबिलियत को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग ऑप्शन हो सकते हैं।
#3 सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव की खेलने की क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अब तक उन्हें भारतीय टीम में शामिल कर लिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने 2011 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ ही की थी लेकिन बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीद लिया। लेकिन एक बार फिर जब मुंबई इंडियंस ने खरीदा, तो वह 2018 के सीजन में टीम की ओर से 512 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। यादव ने अपने आईपीएल करियर में 85 मैचों में 131 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1548 रन बनाए हैं और वह एक बार फिर से इस टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।
#2 क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में हैदराबाद की ओर से की थी लेकिन उस सीजन में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। हालांकि बेहद कम समय में ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और मुंबई ने 2018 के सीजन में उन्हें खरीदा। इसके बाद 2019 के आईपीएल में उन्होंने 16 मैचों में 132.91 के स्ट्राइक रेट से कुल 529 रन अपने नाम किए। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पिछले सीजन में इस टीम की ओर से ओपनिंग करने वाले क्विंटन डी कॉक एक बार फिर से उसी भूमिका में दिख सकते हैं।
#1 रोहित शर्मा
इस खिलाड़ी के बारे में जितना कहा जाए, कम ही होगा। भारतीय टीम समेत दुनिया के सबसे दिग्गज और खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में चार बार मुंबई को चैंपियन बनाया है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 188 मैचों में 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 4898 रन बनाए हैं और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुमार हैं। ऐसे में अगर वह मुंबई की ओर से अगले सीजन में ओपनिंग करते हुए दिखते हैं, तो इससे बेहतर विकल्प शायद टीम के लिए और कोई नहीं होगा।