Adelaide Strikers vs Perth Scorchers: बिग बैश लीग 2024-25 का 17वां मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला गया। इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से मात देने में सफलता हासिल की। पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 142/8 का स्कोर बनाया, जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 14.3 ओवर में ही 146/3 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पर्थ स्कॉर्चर्स की यह 5 मैचों में तीसरी जीत है और वह 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स 5 मैचों में चौथी हार के साथ 2 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।
एडिलेड स्ट्राइकर्स के लोअर ऑर्डर ने किया कमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने तीसरे ही ओवर में 17 के स्कोर पर ओली पोप का विकेट गंवा दिया, जो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। अगले ओवर में क्रिस लिन भी 1 रन बनाकर चलते बने। जेक वेदरल्ड ने 8 रन का योगदान दिया, जबकि ओपनर डार्सी शॉर्ट ने 22 रन की पारी खेली। विकेटों के गिरने का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा और इसी वजह से एक समय स्कोर 58/8 हो गया। लग रहा था कि एडिलेड स्ट्राइकर्स मामूली स्कोर पर ढेर हो जाएगी लेकिन निचले क्रम से ब्रेंडन डोगेट और कैमरून बॉयस की जोड़ी ने अपनी टीम की लाज बचाने का काम किया। इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए 84 रनों की अविजित साझेदारी की, जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही। डोगेट ने 39 गेंदों में 47 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं बॉयस भी 22 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से झाई रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
फिन एलन और कूपर कोनोली ने पर्थ स्कॉर्चर्स को दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत भी खराब रही और ओपनर मैथ्यू हर्स्ट 3 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में चलते बने। इसके बाद आरोन हार्डी भी सस्ते में आउट हो गए और उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन आए। यहां से फिन एलन और कूपर कोलोनी ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने स्कोर को 89 तक पहुंचाया। एलन ने अर्धशतक जड़ा और 23 गेंदों में चार चौके व तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। कोनोली को कप्तान एश्टन टर्नर का साथ मिला और इन दोनों ने 15वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। कोनोली ने 35 गेंदों में 48 और टर्नर ने 18 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली।