Adelaide Strikers vs Brisbane Heat: ब्रिस्बेन में खेले गए बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन के नौंवे मैच में फैंस को जमकर रोमांच देखने को मिला और आखिरी गेंद पर नतीजा निकला। ब्रिस्बेन हीट ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की और एडिलेड स्ट्राइकर्स को 3 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर में 174/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ब्रिस्बेन हीट ने पूरे ओवर खेलकर 175/7 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज नाथन मैक्स्वीनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जो हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट के लिए चुने गए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड से ड्रॉप कर दिए गए हैं।
CSK के नए प्लेयर जेमी ओवरटन ने खेली जबरदस्त पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर डार्सी शॉर्ट सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि उनके जोड़ीदर मैथ्यू शॉर्ट ने 12 गेंदों में 13 रन बनाए। क्रिस लिन खास कमाल नहीं कर पाए और उनके बल्ले से 21 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन की पारी आई। ओली पोप ने 29 गेंदों में 34 और एलेक्स रॉस ने 15 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया। 112 के स्कोर तक 5 विकेट गिर जाने से लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी लेकिन आखिरी के ओवरों में जेमी ओवरटन ने जेम्स बैजले के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे। बैजले ने 11 गेंदों में 23 रन बनाए। वहीं ओवरटन 24 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे।
नाथन मैक्स्वीनी और मैट रेनशॉ ने ब्रिस्बेन हीट को दिलाई जबरदस्त जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट चौथे ओवर तक गंवा दिए। ऐसे में पारी को आगे बढ़ाने का काम नाथन मैक्स्वीनी और मैट रेनशॉ ने किया। इस दौरान रेनशॉ ने ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने आउट होने से पहले 27 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। रेनशॉ आउट हो गए लेकिन मैक्स्वीनी आखिरी तक जमे रहे और उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। उनके बल्ले से 49 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 78 रन की नाबाद पारी आई।