भारतीय टीम के पूर्व उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुलासा किया कि किस तरह से 2016 के आईपीएल सीजन के दौरान वो रहाणे की बल्लेबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे और उनसे टिप्स भी मांगी थी। पीटर हैंड्सकॉम्ब के मुताबिक अजिंक्य रहाणे जिस तकनीक के साथ स्पिनर्स के खिलाफ खेल रहे थे उसे देखकर वो दंग रह गए थे।
पीटर हैंड्सकॉम्ब के मुताबिक अजिंक्य रहाणे अपना फ्रंट लेग क्लियर करके मिड-विकेट की दिशा में शॉट लगा रहे थे। इसी वजह से वो ओवर पिच गेंदों के खिलाफ भी रन बना रहे थे और ये वाकई काबिलेतारीफ था।
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने की अजिंक्य रहाणे के तकनीक की तारीफ
द एज से बातचीत में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अजिंक्य रहाणे की उस शानदार बल्लेबाजी का जिक्र किया। उन्होंने कहा,
वो ये शॉट्स बैकफुट पर जाकर मिडविकेट की दिशा में खेल रहे थे, जो वाकई में काफी जबरदस्त था। मैं ये देखकर हैरान रह गया था और कहा कि मुझे ये सीखने की जरूरत है। हमने आपस में बात की और तब पता चला कि वो अपना फ्रंट लेग हटा लेते थे और वहां से गेंद पर प्रहार करते थे। इससे बैकफुट पर जाकर रन बनाने का मौका मिल जाता था। अगर गेंद ओवरपिच होती थी तो फिर आप फ्रंट फुट पर जाकर भी स्कोर कर सकते थे। इससे आप अच्छी गेंदों को डिफेंड भी कर सकते थे।
हैंड्सकॉम्ब ने दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में 72 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में वो खाता भी नहीं खोल सके। उन्होंने स्वीकार किया कि भारत ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। हैंड्सकॉम्ब ने कहा,
भारत ने उस स्थिति में मुझे पूरी तरह से चकमा दे दिया। उन्होंने मुझे मेरा स्कोरिंग गैप दिया लेकिन उसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ। वहां पर केवल मुझे सिंगल ही मिलते थे। मैंने वहां पर जोर से शॉट लगाने की कोशिश की और इस चक्कर में फंस गया।